अमिताभ बच्चन के बाद अदनान सामी का भी ट्विटर अकाउंट हैक, लगाई इमरान खान की फोटो

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बाद अब सिंगर अदनान सामी का ट्विटर हैंडल भी हैक कर लिया गया है. गौर करने वाली बात ये है कि अदनान का ट्विटर हैंडल भी ठीक उसी तरह से हैक किया गया है जिस तरह सोमवार रात को अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैंडल हैक किया गया था.

Advertisement
अदनान सामी और उनका हैक हुआ ट्विटर हैंडल अदनान सामी और उनका हैक हुआ ट्विटर हैंडल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बाद अब सिंगर अदनान सामी का ट्विटर हैंडल भी हैक कर लिया गया है. गौर करने वाली बात ये है कि अदनान का ट्विटर हैंडल भी ठीक उसी तरह से हैक किया गया है जिस तरह सोमवार रात को अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैंडल हैक किया गया था. अदनान के ट्विटर प्रोफाइल के कवर पेज पर भी वही तस्वीर लगाई गई है जो अमिताभ के हैंडल पर लगाई गई थी.

Advertisement

साथ ही जिस तरह से अमिताभ के ट्विटर को हैक करने के बाद उनके प्रोफाइल पिक्चर की जगह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो लगा दी गई थी वैसे ही अदनान के ट्विटर पर भी किया गया है. अदनान के ट्विटर से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए हैं. Ayyıldız Tim नाम का एक लोगो, पाकिस्तानी शो में नाचते लोगों का वीडियो, अदनान के अकाउंट को हैक किए जाने के बाद उसका वीडियो और पाकिस्तानी झंडा जैसी तस्वीरें शामिल है.

अदनान के ट्विटर से कई ट्वीट किए गए हैं और एक ट्वीट को पिन किया गया है जिसमें लिखा- जो भी हमारे भाई देश पाकिस्तान से धोखा करेगा वो इस बात को समझ ले कि उसे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तस्वीर प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर और पाकिस्तानी झंडा दिखाई पड़ेगा. बता दें कि अमिताभ के अकाउंट पर भी इसी तरह से पाकिस्तानी झंडे की तस्वीर और लोगो पोस्ट किए गए थे.

Advertisement

अदनान सामी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और उनके फैन्स से सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं. हालांकि यह बात अभी साफ नहीं है कि अदनान और अमिताभ का अकाउंट किसने हैक किया है लेकिन जिस तरह से इन अकाउंट्स को हैक करके इन पर एक ही तरह की जानकारियां ट्वीट की गई हैं उससे लगता है कि इसके पीछे किसी और का नहीं बल्कि पाकिस्तानी साइबर क्राइम सेल का हाथ है.

पाकिस्तानी झंडे और अन्य पाकिस्तान से जुड़ी चीजों की तस्वीरें व ट्वीट किए जाने के साथ ही हैक किए जाने के बाद अकाउंट से Ayyıldız Tim नाम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक भी शेयर किया जा रहा है जिससे लोगों को जुड़ने की बात कही जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement