12वीं में 75% से कम आए मार्क्स तो नहीं होगा NIT में एडमिशन

अगर आप NIT में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो पहले अपने 12वीं के अंकों पर नजर दौड़ा लें. क्योंकि अब 12वीं में 75 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले छात्रों का दाखिला NIT में नहीं हो सकता.

Advertisement
NIT में एडमिशन NIT में एडमिशन

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

अगर आप NIT में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो पहले अपने 12वीं के अंकों पर नजर दौड़ा लें. क्योंकि अब 12वीं में 75 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले छात्रों का दाखिला NIT में नहीं हो सकता.

केरल: NEET की परीक्षा के दौरान उतरवाए गए छात्राओं के अंडरगारमेंट

जी हां, नये नियमों के तहत National Institute Of Technology (NIT) में एडमिशन के लिए 75 फीसदी अंक को अनिवार्य कर दिया गया है. यानी 12वीं में इससे कम अंक लाने वाले छात्रों को NIT में एडमिशन नहीं मिल पाएगा.

Advertisement

नागालैंड में 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी

12वीं में मॉडरेशन मार्क्स खत्म कर दिया गया है. ऐसे में एक-एक सीट पर कई दावेदार होंगे. हालांकि दो स्पेशल राउंड काउंसलिंग होने की वजह से इस बार स्टूडेंट्स सीट ब्लॉक नहीं कर पाएंगे. कई बार यह देखा गया है कि छात्र एडमिशन लेने के बाद सीट छोड़ते हैं. ऐसे में नये नियमों के तहत एडमिशन के बाद अगर छात्र सीट छोड़ता है तो उसकी फीस का आधा हिस्सा काट लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement