सिंगल हूं और बहुत खुश हूं: आदित्य रॉय कपूर

आदित्य रॉय कपूर ने श्रद्धा कपूर के साथ अपने  रिलेशनशिप की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि वह सिंगल है और बहुत खुश हैं. आशिकी 2' में आदित्य और श्रद्धा की जोड़ी को काॅफी पसंद किया गया था.

Advertisement

वन्‍दना यादव / IANS

  • मुंबई,
  • 20 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

पिछले कई दिनों से अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की डेटिंग की खबरों का आदित्य रॉय कपूर ने खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि वह फिलहाल सिंगल हैं और खुश हैं. वह श्रद्धा के साथ फिल्म 'आशिकी 2' में जोड़ी बना चुके हैं, जो बेहद सफल हुई थी. आदित्य ने एक बयान में कहा कि मैं किसी को डेट नहीं कर रहा हूं, सिंगल हूं. मुझे लगता है कि सिंगल होना खराब नहीं है.

Advertisement

आदित्य जल्दी ही फिल्म 'फितूर' से दर्शकों से रूबरू होंगे, जिसका निर्देशन अभिषेक कपूर कर रहे हैं. इस फिल्म से पहली बार आदित्य और कटरीना कैफ की जोड़ी रुपहले पर्दे पर नजर आएगी.

बताया जाता है कि फिल्म चार्ल्स डिकेंस के उपन्यास 'ग्रेट एक्सपेक्टेशंस' से प्रेरित है. यह फिल्म बजट को लेकर काफी समय से अटकी थी, लेकिन अब यह पटरी पर आ गई है. यह अगले साल रिलीज होने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement