पब विवाद में गिरु्तार एक्टर आदित्य पंचोली जमानत पर रिहा

मुंबई के एक पब में झगड़ा करने के आरोप में बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली को रविवार को गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में मुंबई के एक जज ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया.

Advertisement
Aditya Pancholi Aditya Pancholi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

मुंबई के एक पब में झगड़ा करने के आरोप में बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली को रविवार को गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में मुंबई के एक जज ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया.

एक अधिकारी ने बताया कि, 'आदित्य पंचोली को रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया था. उनका सी प्रिंसेज होटल के पब में एक बाउंसर के साथ झगड़ा हो गया था.' घटना के समय पंचोली कथित रूप से नशे में धुत्त थे. पब में काफी देर से केवल वेस्टर्न सॉन्ग चलाए जा रहे थे, लेकिन आदित्य ने अपने पसंदीदा हिंदी फिल्म के गीतों को बजाने के लिए डीजे से कहा था. डीजे ने उनके अनुरोध को नकार दिया. इस कारण पंचोली की डीजे से कहासुनी हो गई, यहां तक कि पब के काउंटर को भी नुकसान पहुंचा. जिसके बाद होटल के बाउंसर्स ने बीच-बचाव किया और आदित्य को परिसर से बाहर जाने के लिए कहा.

Advertisement

इससे नाराज पंचोली ने बाउंसर मंदार पटोले को गाली दी और धक्का-मुक्की की. पंचोली ने बाउंसर के सिर पर अपने मोबाइल फोन से भी हमला कर दिया.

सांताक्रूज पुलिस उन्हें होटल से दूर ले गई और उनकी चिकित्सा जांच के बाद रविवार सुबह उन्हें आपराधिक धमकी, उपद्रव, शांति भंग करने और उत्पीड़न के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया. रविवार दोपहर उन्हें बांद्रा की अदालत में जज के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने न्यायकि हिरासत के बाद उन्हें जमानत दे दी.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement