यशराज की फिल्म में आदित्य-परिणति की जोड़ी

आदित्य रॉय कपूर के नाम इस साल 200 करोड़ी फिल्मों के नाम जुड़ गए हैं. पहली 'आशिकी-2' और दूसरी 'यह जवानी है दीवानी'. अब ताजा खबर यह है कि यशराज फिल्म्स ने उन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया है.

Advertisement
aditya roy kapoor aditya roy kapoor

नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्‍ली,
  • 08 जून 2013,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

आदित्य रॉय कपूर के नाम इस साल 200 करोड़ी फिल्मों के नाम जुड़ गए हैं. पहली 'आशिकी-2' और दूसरी 'यह जवानी है दीवानी'.

अब ताजा खबर यह है कि यशराज फिल्म्स ने उन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया है. उनके साथ लीड रोल में परिणति चोपड़ा होंगी. फिल्म का निर्देशन 'इशकजादे' फेम डायरेक्टर हबीब फैसल कर रहे हैं.

Advertisement

खास यह कि परिणति चोपड़ा को हबीब फैसल की 'इशकजादे' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है. फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं. फिल्म की कहानी हबीब फैसल ने ही लिखी है. फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी और मिड 2014 में रिलीज होगी. खास यह कि अपनी दोनों ही फिल्मों में पियक्कड़ का रोल कर चुके आदित्य रॉय कपूर अब क्या कमाल करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement