एलबम रिलीज करने से पहले एडेल ने ली छुट्टियां

गायिका एडेल अपने नए अलबम के प्रचार की शुरुआत से पहले, छुट्टियां लेकर स्पेन के इबिजा में किराए के एक बंगले में आराम कर रही हैं.

Advertisement
गायिका एडेल गायिका एडेल

aajtak.in

  • लॉस एंजेलिस,
  • 30 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

गायिका एडेल अपने नए अलबम के प्रचार की शुरुआत से पहले, छुट्टियां लेकर स्पेन के इबिजा में किराए के एक बंगले में आराम कर रही हैं.

वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, 26 वर्षीया एडेल छुट्टियों का एक महीना इस छह शयनकक्षों वाले अलीशान बंगले और ब्रिटेन स्थित अपने घर में रह कर बिताना चाहती हैं.

एक सूत्र ने बताया कि एडेल ने एकांत के लिए एक प्यारे से घर का चुनाव किया है. यह खूबसूरत समुद्र तट के किनारे है. एडेल अपना तीसरा अलबम रिलीज करने वाली हैं, लेकिन उससे पहले वह कुछ वक्त आराम करना चाहती हैं.

Advertisement

वर्ल्ड म्यूजिक अवॉर्ड के आधिकारिक ट्विटर खाते पर लिखा था कि एडेल के नए अलबम का नाम '25' होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement