'आदर्श सोसाइटी के निर्माण में नियमों का हुआ उल्‍लंघन'

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि घोटाले के आरोपों से घिरे मुंबई आदर्श हाउसिंग सोसायटी के निर्माण में पर्यावरण संबंधी नियमों का उल्लंघन किया गया है, ऐसे में इसकी कुछ मंजिलें गिरायी जा सकती हैं.

Advertisement

आजतक ब्‍यूरो

  • मुंबई,
  • 01 नवंबर 2010,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि घोटाले के आरोपों से घिरे मुंबई आदर्श हाउसिंग सोसायटी के निर्माण में पर्यावरण संबंधी नियमों का उल्लंघन किया गया है, ऐसे में इसकी कुछ मंजिलें गिरायी जा सकती हैं.

दूसरी ओर कांग्रेस ने सोमवार को महाराष्ट्र के पार्टी नेताओं पर आदर्श हाउसिंग घोटाले पर कुछ भी बोलने पर एक तरह से रोक लगा दी. हाउसिंग विवाद के चलते राज्य के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का राजनीतिक भविष्य अधर में लटका हुआ है.

Advertisement

पार्टी प्रवक्ता शकील अहमद ने संवाददाताओं से कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की जांच चल रही है और यह जांच कांग्रेस के दो अति वरिष्ठ नेताओं द्वारा की जा रही है और किसी को अगर कुछ कहना है तो वह उनके समक्ष अपने विचार रख सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement