अकाउंट में है 150 रुपये और कन्हैया के सिर पर रख दिया 11 लाख का इनाम

बेगूसराय का रहने वाला आदर्श शर्मा कई महीनों से दिल्ली के रोहिणी में किराए के मकान में रहता है. पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में अपने ख‍िलाफ केस दर्ज होने के बाद से वो गायब है.

Advertisement
कन्हैया कुमार कन्हैया कुमार

रोहित गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

पूर्वांचल सेना के मुख‍िया आदर्श शर्मा ने जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गोली मारने वाले को 11 लाख रुपये नकद इनाम देने का ऐलान किया था, लेकिन खुद उसके बैंक अकाउंट में सिर्फ 150 रुपये हैं.

किराए के मकान में रहता है आदर्श
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेगूसराय का रहने वाला आदर्श शर्मा कई महीनों से दिल्ली के रोहिणी में किराए के मकान में रहता है. पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में अपने ख‍िलाफ केस दर्ज होने के बाद से वो गायब है.

Advertisement

केस दर्ज होने के बाद गायब
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आदर्श ने अपना मोबाइल फोन बंद कर रहा है और फिलहाल वह अपने परिजनों से भी संपर्क में नहीं है. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है. 

कन्हैया के सिर रखा था 11 लाख का इनाम
पूर्वांचल सेना नाम के संगठन की ओर से आदर्श ने जगह-जगह पोस्टर लगवाए थे, जिनमें कन्हैया को गोली मारने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम दिए जाने का ऐलान किया गया था. इन्हीं पोस्टरों के सामने आने के बाद उसके ख‍िलाफ पुलिस केस दर्ज हुआ. इन पोस्टरों में नीचे आदर्श कुमार का ही नाम और मोबाइल नंबर छपा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement