बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस 25 फरवरी को अपना जन्मदिन मना रही हैं. उर्वशी को तो उनके फैन्स से जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल ही रही हैं साथ ही उन्होंने इस खास मौके पर खुद को भी बर्थडे विश किया है. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है और खुद को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
उर्वशी रौतेला अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. शेयर की गई तस्वीर में वे ब्राउन कलर की शर्ट पहने हुए हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- आज सूरज सिर्फ मेरे लिए आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा तेज चमक रहा है. पृथ्वी की सबसे शानदार शख्सियत को यानी मुझे जन्मदिन की ढेर सारी बधाई. मुझे इतनी सारी बर्थडे विशेज देने के लिए शुक्रिया. मैं काफी स्नेहपूर्ण महसूस कर रही हूं. मेरे जन्मदिन के दिन हॉलिडे होना चाहिए.
उर्वशी रौतेला का वैलेंटाइन वीडियो वायरल, देखकर फैन्स बोले- चढ़ा रखी है क्या?
पंजाब के मंत्री का फरमान, बोले- ड्रग्स प्रमोट करने वाले गानों पर लगेगा बैन
पागलपंती में आई थीं नजर
बता दें कि उर्वशी रौतेला का जन्म 25 फरवरी 1994 को उत्तराखंड में हुआ था. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2013 में सिंह साहब द ग्रेट से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में वे सनी देओल के अपोजिट नजर आई थीं. इसके अलावा उन्होंने सनम रे, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हेट स्टोरी 4 और काबिल जैसी फिल्मों में काम किया है. उनकी पिछली फिल्म अनीज बाज्मी की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म पागलपंती थी. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनके पास फिलहाल कोई भी बड़ी फिल्म नहीं है.
aajtak.in