रेखा की सोसाइटी में निकला था पॉजिटिव केस, अब एक्ट्रेस का होगा कोरोना टेस्ट

दरअसल रेखा जिस सोसाइटी में रहती हैं वहां पर काम करने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड को भी कोरोना हो गया. मंगलवार को ये खबर सोसाइटी में पता चली. इसके बाद ही रेखा भी अपना कोरोना टेस्ट कराने जा रही हैं.

Advertisement
रेखा रेखा

मुस्तफा शेख

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

अभी तक बॉलीवुड इंडस्ट्री कोरोना के प्रकोप से बची हुई थी. मगर अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से जिस तरह से कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैं उसका असर बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकारों पर भी पड़ना शुरू हो गया है. बच्चन परिवार को कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ने सभी को चौंका कर रख दिया. सभी महानायक अमिताभ बच्चन के ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं. इसी बीच ये खबर भी सुनने में आ रही हैं कि सदाबहार एक्ट्रेस रेखा भी अपना कोरोना चेकअप कराने जा रही हैं.

Advertisement

दरअसल रेखा जिस सोसाइटी में रहती हैं वहां पर काम करने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड को भी कोरोना हो गया. मंगलवार को ये खबर सोसाइटी में पता चली. इसके बाद ही रेखा भी अपना कोरोना टेस्ट कराने जा रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार को रेखा अपना टेस्ट कराएंगी. रेखा ने BMC से इस बात की जानकारी साझा की है.

अमिताभ बच्चन के लिए फैन्स कर रहे दुआ, मुंबई-कोलकाता में हुई पूजा

अमिताभ-अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या को भी हुआ कोरोना, जया बच्चन नेगेटिव

बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ने शुरू हो गए हैं. लॉकडाउन खुलने के बाद से ही ऐसा देखने को मिल रहा है कि लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. फिल्मों की और सीरियल्स की शूटिंग फिर से शुरू कर दी गई है. शूटिंग के वक्त पूरी सावधानी बरते जाने के बाद भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोरोना के मामले आना शुरू हो गए हैं.

Advertisement

बच्चन और खेर परिवार चपेटे में

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात करें तो जया बच्चन को छोड़ कर पूरा बच्चन परिवार कोरोना की चपेट में आ गया है. इसके अलावा एक्टर अनुपम खेर की मां उनके भाई, भाभी और भांजी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 'कसौटी जिंदगी की' फेम एक्टर पार्थ सामंथ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement