सुशांत के लिए कृति का इमोशनल पोस्ट, लिखा- मेरे दिल का एक हिस्सा तुम्हारे साथ चला गया है

कृति सेनन ने लिखा- मुझे पता था कि तुम्हारा शानदार दिमाग तुम्हारा सबसे अच्छा दोस्त और सबसे बड़ा दुश्मन था. लेकिन ये जानकर मैं पूरी तरह से टूट चुकी हूं कि तुम्हारी जिंदगी में एक ऐसा पल आया जहां तुम्हें जीने से ज्यादा आसान मरना लगा.

Advertisement
कृति सेनन, सुशांत सिंह राजपूत कृति सेनन, सुशांत सिंह राजपूत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन के कभी रिलेशन में होने की खबरें थीं. लेकिन दोनों ने कभी इस रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई. दोनों ने फिल्म राब्ता में साथ काम किया था. सुशांत के सुसाइड ने कृति को भी हिलाकर रख दिया है. कृति सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंची थीं.

कृति सेनन ने पोस्ट में क्या लिखा?

Advertisement

अब कृति ने इंस्टा पर सुशांत के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा है. साथ ही एक्ट्रेस ने सुशांत के साथ बिताए खूबसूरत पलों की तस्वीरें भी शेयर की हैं. कृति ने पोस्ट में लिखा- सुश... मुझे पता था कि तुम्हारा शानदार दिमाग तुम्हारा सबसे अच्छा दोस्त और सबसे बड़ा दुश्मन था. लेकिन ये जानकर मैं पूरी तरह से टूट चुकी हूं कि तुम्हारी जिंदगी में एक ऐसा पल आया जहां तुम्हें जीने से ज्यादा आसान मरना लगा.

सुशांत सिंह राजपूत की आख‍िरी फिल्म को थ‍िएटर्स में देखना चाहते हैं फैंस, ट्वीट कर की ये मांग

''काश तुम्हारे आसपास लोग होते, जिनकी मौजूदगी तुम्हें उन पलों से बाहर निकल पाती. काश तुमने उन लोगों को ये झटका नहीं दिया होता जो तुमसे बेहद प्यार करते हैं. काश तुम्हारे अंदर जो टूटा हुआ था उसे मैं जोड़ पाती. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.''

Advertisement

सुशांत-रिया करने वाले थे शादी, ढूंढ़ रहे थे नया घर, ब्रोकर ने किया खुलासा

''मैं इतनी सारी चीजों की कामना करती हूं... मेरे दिल का एक हिस्सा तुम्हारे साथ चला गया है और दूसरे हिस्से में तुम हमेशा जिंदा रहोगे. मैंने तुम्हारी खुशियों के लिए दुआ मांगना कभी बंद नहीं किया था और ना ही कभी करूंगी.'' कृति सेनन की ही तरह सुशांत को चाहने वाले उनके निधन की खबर जानकर टूट गए हैं. जिंदादिल सुशांत ने खुदकुशी जैसा बड़ा कदम क्यों उठाया, ये हर कोई जानना चाहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement