फिल्मी 'मां' किरण खेर के 10 मशहूर संवाद, BJP के टिकट पर चंडीगढ़ से लड़ रही हैं चुनाव

बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर राजनीति में आने के बाद से फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं. वे चंडीगढ़ से बीजेपी की मौजूदा सांसद हैं. इस बार भी लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने किरण खेर को चंडीगढ़ से टिकट दिया है.

Advertisement
किरण खेर किरण खेर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर राजनीति में आने के बाद से फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं. वे चंडीगढ़ से बीजेपी की मौजूदा सांसद हैं. इस बार भी लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने किरण खेर को चंडीगढ़ से टिकट दिया है. 19 मई को पंजाब में वोटिंग होनी है. किरण खेर जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगी हैं. पति अनुपम खेर भी पत्नी का चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

Advertisement

बताने की जरूरत नहीं कि किरण खेर एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. देवदास, वीर जारा, दोस्ताना, ओम शांति ओम, फना, मैं हू ना दर्जनों फिल्मों में किरण खेर ने शानदार अभिनय किया. ज्यादातर फिल्मों में किरण खेर ने मां का रोल किया. किरण खेर को बॉलीवुड की कूलेस्ट मां का टैग भी मिला है. वे नॉन सीरियस और हल्के फुल्के कॉमिक रोल्स में खूब जंची हैं. फ़िल्मी मां के रूप में किरण खेर के कई डायलॉग्स काफी पॉपुलर हुए हैं.

आइए एक नजर डालते हैं किरण खेर की फिल्मों के पॉपुलर डायलॉग्स पर...

#1. देवदास- आई तो थी तुझे दुआएं देने कि तेरे घर चांद सा बेटा हो, पर अब तो यही दुआ निकलती है कि तेरा घर भी चांदनी से आबाद हो, तेरे घर भी बेटी हो.

#2.कभी अलविदा ना कहना- हदें जितनी ज्यादा होंगी, उनके टूटने का डर भी उतना ही होगा.

Advertisement

#3.वीर जारा- मोहब्बत किताबों में होती है, शायरी में होती है, जिंदगी में नहीं.

#4.दोस्ताना- जीते रहो, फूलो फलो, खैर छोड़ो.

#5.सरदारी बेगम- मौसिकी की तासीर ऐसे दिल से निकली है, जो पाक साफ हो.

#6.कमबख्त इश्क- हार्मोंस दिमाग में घुस जाते हैं और दिमाग सड़ जाता है.

#7.खूबसूरत- भगवान जी आप तो सब जानते हो, आपसे क्या फॉर्मेलिटी करनी, बस मिली को बंदा मिल जाए.

#8.खूबसूरत- हम? ये हम हम क्या है? बस तुम. स्टाइल मारता फिरता है.

#9.रंग दे बसंती- आ गए फटे कपड़े पा के, जेंटलमैन बनेया फिरता है.

#10. सिंह इज किंग- हैप्पी? तेन्नू की होया? अलादीन क्यों बन गया है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement