एकता कपूर का पॉपुलर टीवी शो कसौटी जिंदगी की वापस टीवी पर लौटने वाला है. इसके रीमेक का हाल ही में प्रोमो शूट किया गया है. इस सीरीयल में अब एरिका फर्नांडीज लीड रोल में हैं. वे पहले सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में नजर आ चुकी हैं. एरिका श्वेता जैसी ही नजर आ रही हैं.
'कसौटी जिंदगी की' रीमेक का थीम सॉन्ग पिछले शो जैसा ही है. नए शो का टीजर भी इसी जैसा है. सोशल मीडिया पर कई फैन पेज में ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें कसौटी जिंदगी के टीजर की शूटिंग होते नजर आ रही है.
इन तस्वीरों में ब्लैक ड्रेस और रेड दुपट्टे में एरिका दिखाई दे रही हैं. एरिका को उसी तरह दिखाया गया है जैसे श्वेता तिवारी ब्लैक क कुर्ते और लंबी लाल चुन्नी में नजर आई थीं. खबर है कि प्रेरणा के किरदार में एरिका होंगी और अनुराग का किरदार शाहिर शेख निभाएंगे.
फिलहाल इस शो के लिए दर्शकों को कितना इंतजार करना होगा ये अभी तय नहीं है. लेकिन इसके शो के रीमेक की पुष्टि हो चुकी है.
महेन्द्र गुप्ता