भोपालः होटल के कमरे में बॉलीवुड एक्ट्रेस से छेड़खानी, केस दर्ज

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक होटल में चौंका देने वाली वारदात सामने आई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि शुक्रवार तड़के उसके साथ होटल के कमरे में छेड़छाड़ की गई.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 02 मई 2015,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक होटल में चौंका देने वाली वारदात सामने आई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि शुक्रवार तड़के उसके साथ होटल के कमरे में छेड़छाड़ की गई.

एमपी नगर थाने के निरीक्षक बृजेश भार्गव ने बताया कि एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में कहा है कि गुरुवार रात सोने के लिए जाने से पहले उसने कमरे का दरवाजा खुला छोड़ दिया था. करीब तड़के 2 बजे होटल का एक कर्मी कमरे में आया और गलत इरादों से उसने उसे छुआ.

Advertisement

उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस यहां पर एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आई है और होटल में 16 अप्रैल से ठहरी हुई है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार शाम अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement