जोधपुर कोर्ट से अभिनेता सलमान खान को बड़ी राहत

बुधवार शाम कोर्ट ने वन विभाग के अधिकारी की याचिका खारिज करते हुए सलमान खान की हाजिरी माफी को सही माना. इसके अलावा सलमान खान पर कोर्ट को गुमराह करने की एक अर्जी और लगी हुई है, जिस पर कोर्ट 4 अक्टूबर को फैसला सुनाएगा.

Advertisement
अभिनेता सलमान खान अभिनेता सलमान खान

शरत कुमार

  • जोधपुर,
  • 27 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

हिरण शिकार मामले में फंसे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने न्यायालय को गुमराह करने के मामले में बड़ी राहत दी है. राजस्थान सरकार की ओर से वन अधिकारी ने कोर्ट में याचिका लगाई थी कि सलमान खान ने कोर्ट में पेशी से हाजिरी माफी के लिए बीमारी की अर्जी लगाई थी, जबकि वो फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. कोर्ट से झूठ बोलने के इस मामले पर सलमान खान के खिलाफ 24 सितंबर को सुनवाई पूरी हो गई थी और जज ने 27 सितंबर को फैसला सुनाने की तारीख तय की थी.

Advertisement

बुधवार शाम कोर्ट ने वन विभाग के अधिकारी की याचिका खारिज करते हुए सलमान खान की हाजिरी माफी को सही माना. इसके अलावा सलमान खान पर कोर्ट को गुमराह करने की एक अर्जी और लगी हुई है, जिस पर कोर्ट 4 अक्टूबर को फैसला सुनाएगा. इसमें सलमान खान पर हथियार के लाइसेंस खो जाने का झूठा शपथ पत्र देने का आरोप लगा है. अभिनेता ने हिरण शिकार मामले में गिरफ्तारी के बाद अपने घर से बरामद हथियार के लाइसेंस के बारे में शपथ पत्र दिया था कि उनका लाइसेंस खो गया है.

सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने भी तत्कालीन वन अधिकारी पर कोर्ट में झूठा हलफनामा देने की अर्जी लगाई है. उस पर भी कोर्ट 4 अक्टूबर को ही फैसला सुनाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement