माधवन अगली फिल्म में बनेंगे बॉक्सिंग कोच

अभिनेता आर. माधवन अपनी आगामी तमिल-हिंदी फिल्म में एक बॉक्सिंग कोच की भूमिका में नजर आएंगे. उन्होंने शुक्रवार को चेन्नई में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी.

Advertisement
आर. माधवन आर. माधवन

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 08 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

अभिनेता आर. माधवन अपनी आगामी तमिल-हिंदी फिल्म में एक बॉक्सिंग कोच की भूमिका में नजर आएंगे. उन्होंने शुक्रवार को चेन्नई में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी. तमिल में फिल्म का नाम 'इरुधी सुत्रू' और हिंदी में 'साला खडूस' है.

माधवन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, 'यह खबर पिछले दो साल से पूछ रहे मेरे सभी प्यारे प्रशंसकों के लिए है ..हां.. अभी अभी अपनी अगली तमिल और हिंदी फिल्म की शूटिंग शुरू की. मुझे शुभकामनाएं दें. तमिल में इसका नाम 'इरुधी सुत्रू' (अंतिम राउंड) और हिंदी में 'साला खडूस' है.'

Advertisement

फिल्म में वह बॉक्सिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगडा कर रही हैं. वह फिल्मकार मणि रत्नम की पूर्व सहायिका हैं. माधवन आखिरी बार 'जोड़ी ब्रेकर्स' (2012) फिल्म में नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement