अभिनेता मनोज कुमार अस्पताल में भर्ती

गुजरे जमाने के अभिनेता मनोज कुमार को गॉल ब्लैडर में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
मनोज कुमार मनोज कुमार

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 22 जुलाई 2013,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

गुजरे जमाने के अभिनेता मनोज कुमार को गॉल ब्लैडर में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सूत्रों के मुताबिक मनोज कुमार का दो दिनों से अंधेरी स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज चल रहा है. मनोज कुमार की तबीयत में सुधार हो रहा है और उन्हें एक दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.

मनोज कुमार देशभक्ति की थीम पर फिल्में बनाने को लेकर विशेष रूप से चर्चित रहे हैं और उन्हें 1992 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

Advertisement
मनोज कुमार ने 'शहीद', 'पूरब और पश्चिम', 'धरती कहे पुकार', 'क्रांति' और 'उपकार' जैसी राष्ट्रभक्ति फिल्में दी हैं.

मनोज कुमार को फिल्म 'उपकार' के लिए बेस्ट मूवी, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्टोरी जबकि फिल्म 'बेईमान' के लिए बेस्ट एक्टर और फिल्म 'रोटी, कपड़ा और मकान' के लिए बेस्ट डायरेक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड मिला है.

फिल्मों में अपने अविस्मरणीय योगदान के लिए मनोज कुमार को 2009 में फाल्के रत्न अवार्ड और फिल्म फेयर अवार्ड लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया.

2012 में इन्हें दादा साहेब फाल्के अवार्ड के लिए नामांकित किया गया था लेकिन तब वो सौमित्र चटर्जी से यह मुकाबला हार गए थे.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement