बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर के बार फिर से अपने दमदार अभिनय वाली फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' लेकर आ गए हैं. इस फिल्म ट्रेलर गुरुवार सुबह रिलीज किया गया है. फरहान फिल्म में किशन मोहन गिरोत्रा की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
फिल्म के ट्रेलर को फरहान अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए पोस्ट किया है कि कैदी क्र. 1821 आपके मनोरंजन के लिए लाया है.
फिल्म की कहानी लखनऊ सेंट्रल जेल की पर आधारित है, जिसमें फरहान एक कैदी की भूमिका में हैं, जो एक भोजपुरी गायक बनना चाहता है. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होते ही लगभग हजारों से भी ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं. फिल्म में फरहान के अलावा एक्टर रवि किशन भी हैं. वहीं ट्रेलर में भोजपुरी एक्टर और गायक मनोज तिवारी भी नजर आ रहे हैं.
फरहान के पापा की बर्थडे पार्टी में नहीं पहुंचीं श्रद्धा, जानें कौन है वजह
फिल्म में फरहान की एक्टिंग के अलावा दमदार डायलॉग्स भी सुनने को मिल रहे हैं. फिल्म को डायरेक्ट रंजीत तिवारी ने किया है तो इसका प्रोडक्शन वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और एम्मे एंटरटेनमेंट और मोशन पिक्चर्स ने किया है. फिल्म को डी डे और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म एयरलिफ्ट के मेकर्स ने बनाया है तो क्या हम कह सकते हैं कि फिल्म में फरहान, अक्षय की तरह हिट कार्ड खेल पाएंगे. यह फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी.
फरहान के साथ लिव-इन की खबर पर श्रद्धा ने दी सफाई...
वन्दना यादव