25 साल बाद अमोल पालेकर का कमबैक, ये है प्रोजेक्ट

दिग्गज एक्टर अमोल पालेकर 25 साल बाद स्टेज पर कमबैक करने वाले हैं. वो थ्रिलिंग ड्रामा हिंदी प्ले कुसूर में नजर आएंगे. प्ले कुसूर को संध्या गोखले ने लिखा है. इसे संध्या गोखले ने अमोल पालेकर संग मिलकर डायरेक्ट किया है.

Advertisement
अमोल पालेकर अमोल पालेकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

दिग्गज एक्टर अमोल पालेकर 25 साल बाद स्टेज पर कमबैक करने वाले हैं. वो थ्रिलिंग ड्रामा हिंदी प्ले 'कुसूर' में नजर आएंगे. प्ले कुसूर को संध्या गोखले ने लिखा है. इसे संध्या गोखले ने अमोल पालेकर संग मिलकर डायरेक्ट किया है.

प्ले में अमोल रिटायर ACP दंडवते के किरदार में नजर आएंगे. प्ले के बारे में बात करते हुए अमोल ने कहा- तेज भागने वाली कहानी हमें ट्विस्ट के जरिए भटकाती है. साथ ही हमारी उम्मीदों के विपरीत होती हैं. हमारी धारणाओं को भी बदल देती है. वहीं डीप सब्जेक्ट पर्दा के गिरने तक हमारे दिलों दिमाग में घूमता रहेगा.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "एक कलाकार के तौर पर इस उम्र में ये भूमिका मेरे लिए एक बड़ी चुनौतीपूर्ण है. क्योंकि किरदार के लिए जबरदस्त भावनात्मक और शारीरिक ऊर्जा की जरूरत है."

कब होगा शो का प्रीमियर?

बता दें कि अमोल 24 नवंबर को 74 के साल हो जाएंगे. इसी दिन टाटा थियेटर, एनसीपीए, मुंबई में इस शो का प्रीमियर किया जाएगा.  अमोल ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1971 में मराठी फिल्म से की थी. इसके बाद वह बॉलिवुड में आए और साल 1974 में बासु चटर्जी की फिल्म 'रजनीगंधा' से दर्शकों के दिलों पर छा गए. अमोल पालेकर ने बतौर निर्देशक कई फिल्में बनाईं, जिनमें कच्ची धूप, नकाब और पहेली जैसी फिल्में शामिल हैं.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो बता दें कि अमोल पालेकर ने दो शादी की हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम चित्रा और दूसरी पत्नी का नाम संध्या गोखले है. पालेकर की दो बेटियां हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement