वाराणसी में रशियन लड़की पर प्रेमी ने किया एसिड अटैक

यूपी के वाराणसी में शुक्रवार को एक रशियन लड़की डायरा प्रोकीना पर तेजाब फेंका गया. उसका चेहरा और कंधा झुलस गया है. उसको बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह एक घर में पेइंग गेस्ट थी. मकानमालिक के पोते से उसका प्रेम-संबंध था, जो घटना के बाद से फरार है.

Advertisement
लड़की का चेहरा और कंधा झुलस गया है लड़की का चेहरा और कंधा झुलस गया है

IANS

  • वाराणसी,
  • 13 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

यूपी के वाराणसी में शुक्रवार को एक रशियन लड़की डायरा प्रोकीना पर तेजाब फेंका गया. उसका चेहरा और कंधा झुलस गया है. उसको बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह एक घर में पेइंग गेस्ट थी. मकान मालिक के पोते से उसका प्रेम-संबंध था, जो घटना के बाद से फरार है.

पुलिस के अनुसार, रूस की रहने वाली डायरा लंका थाना क्षेत्र के करौदा नंदनगर निवासी हृदयलाल श्रीवास्तव के घर पर तीन दिन पहले आकर बतौर पेइंग गेस्ट ठहरी थी. हृदयलाल के पोते सिद्धार्थ और युवती के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा है. गुरुवार की रात वह छत पर सोई थी.

युवती का चेहरा-कंधा झुलसा
शुक्रवार की सुबह घर के लोगों ने युवती की चीख सुनी. लोग जब छत पर पहुंचे तो देखा, युवती झुलसी हालत में पड़ी थी. लोगों ने उसको बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलते ही मौके पर लंका पुलिस भी पहुंची. तेजाब की वजह से युवती का चेहरा और कंधा झुलस गया है.

अटैक के पीछे सिद्धार्थ का हाथ
पुलिस एसिड अटैक के पीछे सिद्धार्थ का हाथ मानना जा रहा है. घटना के बाद से ही वह फरार है. फिलहाल उसके भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. छानबीन में पता चला कि डायरा की वीजा अवधि खत्म होने वाली है, वह रूस लौटना चाहती है, लेकिन सिद्धार्थ उसे जाने नहीं देना चाह रहा है.

बुल्गारिया का पासपोर्ट भी मिला

एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि डायरा के पास बुल्गारिया का पासपोर्ट भी मिला है. वह तीन महीने पहले भी वाराणसी आकर सिद्धार्थ के घर पर ही ठहरी थी. सिद्धार्थ के घरवालों से उनके रिश्तों के बारे में पूछताछ की जा रही है. घटना घर के अंदर हुई है, इसीलिए सिद्धार्थ पर शक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement