पटना बम विस्फोट मामले का आरोपी गिरफ्तार

बिहार की राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के एक फ्लैट में हुए बम विस्फोट मामले में मुख्य आरोपी कुंदन कुमार को पुलिस ने शुक्रवार को नालंदा के एंकरसराय इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
पकड़ा गया आरोपी पकड़ा गया आरोपी

aajtak.in

  • पटना,
  • 03 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

बिहार की राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के एक फ्लैट में हुए बम विस्फोट मामले में मुख्य आरोपी कुंदन कुमार को पुलिस ने शुक्रवार को नालंदा के एंकरसराय इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र राणा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि कुंदन को पटना लाया जा रहा है, उससे पूछताछ के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि बहादुरपुर कॉलोनी के एक फ्लैट में सोमवार की रात एक टाइमर बम विस्फोट हुआ था. घटनास्थल से दो जिंदा बम भी बरामद किए गए थे. बम में जो घड़ी लगी थी वह लोटस कंपनी की थी.

इसी घड़ी का इस्तेमाल पटना में वर्ष 2013 में हुए गांधी मैदान और बोधगया में आंतकी विस्फोट के मामले में की गई थी. इस मामले की एक प्राथमिकी अगमकुआं थाना क्षेत्र में दर्ज की गई थी. इस मामले में कुंदन कुमार, हेमंत कुमार और अशोक कुमार को आरोपी बनाया गया था. सभी आरोपी नालंदा जिले के विभिन्न क्षेत्र के रहने वाले हैं.

-इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement