अभिनेता टॉम हैंक्स की फिल्म 'यू आर माई फ्रैंड' के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया. फिल्म के सेट पर साउंड मिक्सिंग का काम करने वाला 65 वर्षीय शख्स दो मंजिला इमारत से गिर गया, जिसके बाद उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. यह फिल्म फ्रेड रोजर्स पर आधारित है, जिसकी यहां शूटिंग चल रही थी.
वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि यह शख्स फिल्म की शूटिंग के दौरान बालकनी पर सिगरेट पीने गया था कि अचानक नीचे गिर गया. एक राहगीर ने कुछ आवाज सुनी और पाया कि वह नीचे गिर गया है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत खराब होने के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई.
मेरिएली हेलर निर्देशित यू आर माई फ्रेंड एक बायोपिक है, जिसमें हैंक्स लीड कैरेक्टर फ्रेड रोजर्स का किरदार निभाएंगे. इस घटना से फिल्म की शूटिंग प्रभावित हो सकती है. घायल टेक्निशियन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
महेन्द्र गुप्ता