छापा मारने गए ACB अधिकारियों ने दिल्ली महिला आयोग के साथ मनाया रक्षाबंधन

दिल्ली महिला आयोग में छापा मारने पहुंचे एसीबी के अधिकारियों को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि आयोग में जिन महिला स्टाफ से वो पूछताछ कर रहे हैं, वहीं महिलाएं उन्हें राखी बांधकर मुंह मीठा करेंगी. अफसरों को राखी बांधते हुए एक वीडियो महिला स्टाफ ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
एसीबी अधिकारी एसीबी अधिकारी

सबा नाज़ / पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

दिल्ली महिला आयोग में छापा मारने पहुंचे एसीबी के अधिकारियों को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि आयोग में जिन महिला स्टाफ से वो पूछताछ कर रहे हैं, वहीं महिलाएं उन्हें राखी बांधकर मुंह मीठा करेंगी. अफसरों को राखी बांधते हुए एक वीडियो महिला स्टाफ ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

गलत तरीके से अपने पहचान के लोगों को नौकरी पर रखने के मामले में गुरुवार को एसीबी के अधिकारी शुरुआती जांच के लिए दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर पहुंचे. छापेमारी के दौरान एसीबी की टीम ने दिल्ली महिला आयोग के अलग-अलग कमरों में जाकर तमाम फाइलों को खंगाला लेकिन इस बीच आयोग की महिला स्टाफ ने टीका लगाकर अधिकारियों का स्वागत किया, साथ ही राखी भी बांधी.

दिल्ली महिला आयोग में छापेमारी का माहौल अचानक त्योहार के माहौल में बदल गया. मोबाइल से बनाए वीडियो में एसीबी के एक अधिकारी महिला स्टाफ से पूछते हैं कि 'सिर्फ राखी है या मिठाई भी साथ है' और इसके बाद कमरे में ठहाके गूंजने लगते हैं. यही नहीं एक एसीबी अधिकारी ने राखी बांधने के बाद महिला स्टाफ को उपहार भी दिया. इस दौरान महिला स्टाफ ने बाकायदा भोजन के लिए सभी एसीबी के अधिकारियों को आमंत्रित भी किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement