पीएम मोदी ने किए एक तीर से दो निशाने, अबू धाबी के प्रिंस आएंगे भारत

सऊदी अरब की तरह संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई भी पाकिस्तान के पुराने सामरिक सहयोगी रहे हैं. यूएई, सऊदी अरब और पाकिस्तान ही ऐसे तीन देश थे जिन्होंने अफगानिस्तान में तालिबानी शासन को मान्यता दी थी.

Advertisement
अबू धाबी के क्राउन प्रिंस के साथ पीएम मोदी अबू धाबी के क्राउन प्रिंस के साथ पीएम मोदी

इस बार रिपब्लिक डे परेड पर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस पीएम मोदी के मेहमान होंगे. भारत की ओर से शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को इस कार्यक्रम के लिए न्योता भेजे जाने और उनकी तरफ से इसे कुबूल किए जाने की बड़ी सियासी अहमियत है. पीएम मोदी एक ओर सामरिक मोर्चे पर मजबूती के लिए पश्चिमी देशों को साधने की कोशिश में है तो इकोनॉमी, डिफेंस जैसे क्षेत्रों में भारत की पहुंच बढ़ाने के लिए यूएई से रिश्ते मजबूत करने में जुटे हैं.

Advertisement

पीएम मोदी ने क्राउन प्रिंस को न्योता देकर एक तीर से दो निशाने साधे हैं. हालांकि, इसे पिछले साल पीएम मोदी की अबू धाबी और दुबई यात्रा के 'रिटर्न' के तौर पर देखा जा रहा है लेकिन ऐसे समय में जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है, अबू धाबी के क्राउन प्रिंस के भारत दौरे के ऐलान से बड़ा संदेश गया है.

सऊदी अरब की तरह संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई भी पाकिस्तान के पुराने सामरिक सहयोगी रहे हैं. यूएई, सऊदी अरब और पाकिस्तान ही ऐसे तीन देश थे जिन्होंने अफगानिस्तान में तालिबानी शासन को मान्यता दी थी.

लेकिन उस वक्त से अब तक काफी वक्त गुजर गया है. यूएई और सऊदी अरब के पाकिस्तान के रिश्तों में काफी बदलाव आया है. ये दोनों मुल्क सिक्योरिटी और काउंटर-टेररिज्म के मसले पर भारत के काफी करीब आए हैं.

Advertisement

रिपब्लिक डे के मौके पर अबू धाबी के प्रिंस को न्योता देकर पीएम मोदी ने 'मध्य पूर्व' को लेकर अपनी रणनीति में नया दांव खेला है. क्राउन प्रिंस का यूएई की सिक्योरिटी और भू-राजनैतिक नीति निर्धारण में अच्छा खासा प्रभाव है. वो यूएई की सशस्त्र सेनाओं के सुप्रीम कमांडर भी रह चुके हैं.

अबू धाबी में भारतीय समुदाय की अच्छी खासी आबादी है. इसलिए उस मुल्क के साथ रिश्ते बेहतर की भारत सरकार की दिलचस्पी स्वाभाविक है. पीएम मोदी जब से सत्ता में आए हैं, उनके विदेश दौरों में मध्य पूर्व प्रमुखता से छाया रहा. मोदी यूएई के साथ सैन्य संबंध बनाने को लेकर भी दिलचस्पी दिखाते रहे हैं. दोनों देश आतंकवाद से जंग और सिक्योरिटी के मसले पर एक-दूसरे को हरसंभव सहयोग करेंगे.

पीएम मोदी ने अपने दो साल के कार्यकाल के दौरान सऊदी अरब, यूएई, कतर, ईरान और अन्य पड़ोसी मुल्कों की यात्राएं की. इससे साफ है कि अरब जगत को लेकर भारत का नजरिया बदल रहा है. पिछले साल जब पीएम मोदी यूएई के दौरे पर गए तो शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ संयुक्त घोषणापत्र में भारत के लिए बड़ी कूटनीतिक जीत की झलक दिखी. यह एक बड़ा बदलाव था क्योंकि 34 साल बाद भारत का कोई पीएम यूएई गया था. भारत में आर्थिक सुधार के मौजूदा दौर को देखते हुए यह यूएई के लिए पूंजी निवेश का एक आकर्षक और सुरक्षित स्थान बन सकता है. साथ ही भारत चाहता है कि वह यूएई के साथ मिलकर विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में काम करे.

Advertisement

मोदी के पीएम बनने के बाद पहले रिपब्लिक डे पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और अगले साल फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भारत सरकार के सरकारी मेहमान बने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement