दो कैरेक्टर और एक कलाकार, अभिषेक बनर्जी समय के साथ-साथ लोगों के फेवरेट बनते जा रहे हैं. पाताल लोक और काली 2 में नजर आने वाले अभिषेक के दोनों ही किरदार नेगेटिव हैं लेकिन अभिषेक बनर्जी की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. पहले बात पाताल लोक की करते हैं जहां हथौड़ा त्यागी बोलता कम है और अपने हथौड़े का इस्तेमाल ज्यादा करता है. एक खूंखार कातिल के रूप में हथौड़ा त्यागी दर्शकों को डराता भी है.
अभी दर्शक उनकी इस खतरनाक एक्टिंग से उबरे ही थे कि एक बार फिर अभिषेक बनर्जी ZEE5 की बेव सीरीज काली 2 में वापस एक खलनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं. 29 मई को रिलीज हुई काली 2 में अभिषेक ड्रग लॉर्ड जिन लियांग की भूमिका निभा रहे हैं और इस कैरेक्टर में वो कम नहीं ज्यादा बातें करना पसंद करते हैं.
काली 2 और पाताल लोक के बारे में बोले अभिषेक
अभिषेक बनर्जी ने फिल्म स्त्री और ड्रीम गर्ल (2019) में मजेदार भूमिका भी निभाई हैं, लेकिन अब अभिषेक अपने नेगेटिव किरदारों के जरिए दर्शकों को डराने का काम बखूबी कर रहे हैं. इस बारे में जब आजतक की टीम ने उनसे बात की तो उन्होंने कहा, 'मैं खुद भी इस तरह के रोल को लेकर कुछ नर्वस था क्योंकि मेरे दोस्स और फैन्स चाहते थे कि एक कलाकार के रूप में मैं ज्यादा दिखूं और स्क्रीन पर ज्यादा बोलूं. हांलाकि पाताल लोक जैसी बेव सीरीज में मेरे लिए वो संभव नहीं था लेकिन उनकी इस इच्छा को मैंने काली 2 में पूरा कर दिया है, जहां जिन लियांग के किरदार में मैं ज्यादा बोलता हूं. मेरा किरदार कहानी सुनाने वाले का है जो शांत रहने में यकीन नहीं करता है.’
अभिषेक बनर्जी आगे कहते हैं कि उन्हें लगता था कि जो लोग ज्यादा बोलते हैं वो दिल के साफ होते हैं और ऐसे लोग किसी को डराते या धमकाते नहीं हैं. लेकिन जिन लियांग के साथ ऐसा बिलकुल नहीं है वो लोगों को डराता-धमकाता है और वो एक बहुत खतरनाक आदमी भी है.
अली फजल ने पीएम मोदी से की सफुरा जर्गर को बेहतर हालात में रखने की मांग
गर्लफ्रेंड शुभ्रा के लिए अनुराग कश्यप ने बनाई चोक्ड, बताया कैसे मिली स्क्रिप्ट
वैसे हम आपको बता दें कि Zee5 की वेब सीरीज काली 2 एक क्राइम थ्रिलर स्टोरी है, जो एक मां के इर्द-गिर्द घूमती है. ये मां अपने बच्चे को ड्रग माफिक के चंगुल से बचाना चाहती है. पहले सीजन में कोलकाता में ड्रग्स और गिरोह के अंडरवर्ल्ड में शामिल होकर, काली ने अपने बेटे की जान बचाने की कोशिश की. दूसरे सीजन में उसे अपराध की दुनिया में और तंग किया जाएगा और परेशान होकर वो जिन लियांग से लड़ने के लिए तैयार हो जाती है जिसे हम शहर में सबसे शक्तिशाली ड्रग माफिया मान सकते हैं.
जयदीप शुक्ला