कोरोना वॉरियर्स को अभिषेक बच्चन ने इस अंदाज में किया सलाम, वीडियो हो रहा वायरल

लॉकडाउन के इस सिचुएशन में भी समाज का एक तबका है जो दिन-रात लोगों की सेवा में लगा हुआ है. इनमें डॉक्टर, नर्स, ग्रॉसरी, पुलिसवाले, सफाई कर्मचारी आदि शामिल हैं. एक्टर अभ‍िषेक बच्चन ने एक वीडियो शेयर कर इन लोगों को धन्यवाद दिया है.

Advertisement
अभ‍िषेक बच्चन अभ‍िषेक बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 05 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

कोराना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में ट्रांसपोर्ट से लेकर दुकानें, स्कूल सब कुछ बंद पड़ा है. ऐसे हालात में भी समाज का एक तबका है जो दिन-रात लोगों की सेवा में लगा हुआ है. इनमें डॉक्टर, नर्स, ग्रॉसरी, पुलिसवाले, सफाई कर्मचारी, पत्रकार आदि शामिल हैं. एक्टर अभ‍िषेक बच्चन ने एक वीडियो शेयर कर इन लोगों को धन्यवाद दिया है.

Advertisement

इस वीडियो में एसेंश‍ियल सर्व‍िस एंप्लॉइज यान‍ि वे लोग जिनके बिना कोई काम नहीं चलेगा, का स्केच बनाया गया है. इनमें डॉक्टर, नर्स, पुलिसवाले, सफाई कर्मचारी, पत्रकार, सैनिक, डिलीवरी बॉय, सैनिटरी वर्कर्स, बैंकर्स, फैक्टरी वर्कर्स, यूट‍िलिटी वर्कर्स शामिल हैं. अभ‍िषेक ने इस वीडियो को शेयर कर उन तमाम लोगों को धन्यवाद दिया है जो इस महामारी के समय भी लोगों की सेवा में लगे हैं. लोगों ने उनके इस वीडियो को पसंद किया है. कुछ लोगों ने जहां इसकी तारीफ की वहीं कुछ ने पूछा कि किसान क्यों इस सूची से गायब हैं.

बालीवुड स्टार्स की लोगों से है ये अपील

मौजूदा वक्त की बात करें तो हर बॉलीवुड स्टार कोरोना वायरस के ख‍िलाफ लोगों को जागरूक कर रहे हैं. सभी वीडियोज या मैसेज के जरिए लोगों को सोशल डिस्टेंस‍िंग बनाने, हैंड वॉश करने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने पर जोर दे रहे हैं. इसके अलावा स्टार्स मदद के लिए भी आगे आए हैं. अमिताभ बच्चन ने पिछले दिनों एक कविता के जरिए बड़े सरल तरीके से कहा था कि कुछ लोग काम के बाद उसे करने का शोर करते हैं जबक‍ि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना बताए अपना काम करते हैं.

Advertisement

टीम इंडिया की इस महिला क्रिकेटर के बचपन के क्रश हैं ऋतिक, कही ये बात

The Occupant: अमीर सपने को पूरा करने की 'खतरनाक' कोशिश!

अभ‍िषेक की अपकमिंग फिल्में

खैर, वर्क फ्रंट की बात करें तो अभ‍िषेक बच्चन को पिछली बार अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्ज‍ियां में देखा गया था. इसमें उन्होंने तापसी पन्नू और विक्की कौशल के साथ काम किया. इसके अलावा वे डिजिटल प्लेटफॉर्म 'ब्रीद' में भी अहम भूमिका में थे. इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में लुडो, द बिग बुल और बॉब बिश्वास शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement