खुद को अभिषेक बच्चन की पत्नी बताने वाली ये मॉडल आ सकती है बिग बॉस में

अभि‍षेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी की फुटेज को अपने नाम करने वाली और खुद को जुनियर बी पत्नी बताने वाली माडल जाह्नवी कपूर की हो सकती है बिग बॉस में एंट्री.

Advertisement
अभि‍षेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और जाह्नवी कपूर अभि‍षेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और जाह्नवी कपूर

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

अक्टूबर में शुरू होने वाले सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के लिए कंटेस्टेंट की खोज जारी है. फिलहाल, इसके चार कंटेस्टेंट का नाम फाइनल हो चुका है, अभी 11 कंटेस्टेंट का चुनाव बाकी है.

हाल ही इसके लिए एक नया नाम सामने आया है. ये हैं जाह्नवी कपूर. ये श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर नहीं हैं. ये वो जाह्नवी कपूर है, जिनका नाम अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी के समय चर्चा में आया था. इन्होंने उस समय दावा किया था कि वे अभिषेक बच्चन की बीवी हैं. जाह्नवी ने अपनी कलाई भी काट ली थी. जाह्नवी मॉडल हैं और अभिषेक बच्चन की फिल्म दस में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम कर चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब बिग बॉस के निर्माता उन्हें बतौर कंटेस्टेंट शो में लाना चाहते हैं. निर्माताओं की तलाश कंट्रोवशिर्यल फेस को शो में लाने की होती है. उस लिहाज से जाह्नवी को परफेक्ट माना जा रहा है.

Advertisement

बिग बॉस-11 का सबसे बड़ा सीक्रेट आउट, होंगे कई ट्विस्ट

शो के लिए कपिल शर्मा के साथ फिल्म किस किस को प्यार करूं में नजर आई सिमरन कौर का नाम भी तय है. सिमरन के अलावा जिन तीन कंटेस्टेंट का चुनाव किया गया है, वे टीवी एक्टर सीजेन खान, भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी और एक्टर मनोज तिवारी हैं. शो के लिए एवलिन शर्मा को भी अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंन इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वे इतने लंबे समय तक किसी शो से चिपके नहीं रह सकतीं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement