सफाईगीरी 2018: विवादों के लिए मशहूर हैं अभिजीत, बागी बताने पर दिया ऐसा जवाब

खुद के बागी होने पर अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि उनकी पहली फिल्म ही बागी थी.

Advertisement
अभिजीत भट्टाचार्य अभिजीत भट्टाचार्य

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

मुंबई में इंडिया टुडे के सफाईगीरी समिट में सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने शिरकत की. खुद को बागी बताए जाने पर अभिजीत ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनकी पहली फिल्म ही बागी थी.

क्या आप हमेशा से एक बागी रहे थे? अभिजीत ने इस सवाल के जवाब में कहा कि सबसे पहले तो थे शब्द हटा दीजिए. बहुत दिनों में कई लोग 'थे' वर्ड हो जाएंगे लेकिन हमारी आवाज रहेगी. आज किशोर कुमार के गानों के हीरो के बारे में कौन जानता है? लेकिन लोग ये जानते हैं कि ये किशोर कुमार का गाना है, ये रफी साहब का है. आज भी हर कोई लता के गाने पहचानता है.

Advertisement

सर्ज‍िकल स्ट्राइक हुई या नहीं? सवाल करने वालों से अभिजीत नाराज

अभिजीत ने कहा, 'बागी मेरी पहली फिल्म थी जिसमें सलमान खान हीरो थे. जहां से मैं बागी बना. उसके बाद तो मैं खिलाड़ी बन गया. फिर बादशाह भी बना. फिर बॉस भी बना. फिर धड़कन भी बना.'

अभिजीत ने नए गायकों का उड़ाया मजाक, बोले- मेरी खांसी ज्यादा सुरीली

विवादों में रहने के सवाल पर अभिजीत ने कहा, 'मैं अगर कंट्रोवर्सी करता हूं तो फिर चंद्रशेखर आजाद गांधी, भगत स‍िंह ये सब उसी में आते हैं. हर चीज में एक रिवॉल्यूशन होती है. जिसको जो नहीं जमता है, उसे वे कंट्रोवर्सी का नाम दे देते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement