अमेरिकन चैनल ABC ने प्रियंका चोपड़ा के नाम पर दिखाया किसी और का चेहरा

जाने माने अमेरिकन प्राइम टाइम शो 'क्वांटिको' में लीड किरदार अदा कर रही बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अमेरिकन लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाने में कामयाब हुईं. अमेरिका में चाहे प्रियंका ने अपनी एक खास पहचान दर्ज करवाई है लेकिन इस शो को बनाने वाला चैनल abc ही शायद अभी प्रियंका की सूरत सेवाकिफ नहीं है.

Advertisement
'क्वांटिको' में प्रियंका चोपड़ा 'क्वांटिको' में प्रियंका चोपड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

जाने माने अमेरिकन प्राइम टाइम शो 'क्वांटिको' में लीड किरदार अदा कर रही बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अमेरिकन लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाने में कामयाब हुईं. अमेरिका में चाहे प्रियंका ने अपनी एक खास पहचान दर्ज करवाई है लेकिन इस शो को बनाने वाला चैनल abc ही शायद अभी प्रियंका की सूरत से वाकिफ नहीं है क्योंकि हाल ही में क्वांटिको शो बनाने वाले ABC नेटवर्क ने ही शो के लिए किए गए प्रियंका के एक इंटरव्यू के प्रोमो में उनकी जगह किसी और एक्ट्रेस की तस्वीर चला दी.

Advertisement

दरअसल प्रियंका चोपड़ा के प्रमोशन के लिए चलाए गए प्रोमो में प्रियंका के नाम पर 2009 में मिस वल्र्ड रही युक्ता मुखी की तस्वीरें दिखाई गई जबकि प्रियंका साल 2000 में मिस वर्ल्ड बनीं थीं. चैनल पर चलने वाले इस वीडियो के बाद इस गलती को लेकर कई ट्वीट भी सोशल नेटवर्क साइट्स पर नजर आने लगे.

'नाइटलाइन' चैनल पर जारी किए गए इस वीडियो पर चैनल ने अपनी इस गलती के चलते प्रियंका से ट्वीट कर माफी भी मांगी और सुधारे गए वीडियो को इस ट्वीट के साथ पोस्ट भी किया.

Thank you for the correction @Nightline .. #Quantico http://t.co/F8xywfppxi

— PRIYANKA (@priyankachopra) September 30, 2015

प्रियंका चोपड़ा ने भी इस ट्वीट के बाद चैनल का शुक्रिया किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement