बॉक्स ऑफिस पर प्यार की जीत, 'Aashiqui 2' ने कमाए 20.50 करोड़

भारतीय सिनेमा में रोमांटिक फिल्मों का हमेशा से सफल इतिहास रहा है और 'Aashiqui 2' इस रिकॉर्ड को दोहराने में सफल रही है.

Advertisement

नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2013,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

भारतीय सिनेमा में रोमांटिक फिल्मों का हमेशा से सफल इतिहास रहा है और 'Aashiqui 2' इस रिकॉर्ड को दोहराने में सफल रही है.

युवा दर्शकों ने इसे खूब सराहा है और यह हिट फिल्मों की कतार में खड़ी हो गई है. 'Aashiqui 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमा लिया है. फिल्म ने पहले तीन दिन में 20.50 करोड़ रु. की कमाई की है. फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 6.25 करोड़ रु, शनिवार को 6.75 करोड़ रु. और रविवार को 7.50 करोड़ रु. कमाए हैं. फिल्म का बजट लगभग 12 करोड़ रु. है.

Advertisement

'Aashiqui 2' की सफलता को लेकर महेश भट्ट ने ट्वीट किया है, प्यार की बाढ़ ने बॉक्स ऑफिस को अपनी चपेट में ले लिया है. फर्स्ट वीकेंड 20.50 करोड़ रु. जब दिल कुछ कहता है तो पूरा देश उसे सुनता है. महेश भट्ट कैंप की इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले वे मर्डर-2 जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं. इसके बाद वे विलेन बनाने जा रहे हैं. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement