कांग्रेस में शामिल हुईं AAP महिला विंग की कार्यकर्ता

पिछले हफ्ते आम आदमी पार्टी के 400 से ज्यादा कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए थे, और उसके बाद AAP विधायक वेद प्रकाश भी बीजेपी में शामिल हो गए. पार्टी से नाराज कार्यकर्ताओं के जाने का सिलसिला अभी रुका नहीं है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

मणिदीप शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

पिछले हफ्ते आम आदमी पार्टी के 400 से ज्यादा कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए थे, और उसके बाद AAP विधायक वेद प्रकाश भी बीजेपी में शामिल हो गए. पार्टी से नाराज कार्यकर्ताओं के जाने का सिलसिला अभी रुका नहीं है. पार्टी को झटका देते हुए गुरुवार को आम आदमी पार्टी की महिला विंग उत्तरी जिला उपाध्यक्ष व रोगी कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती सीमा कौशिक अपने 250 साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गईं.

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चतर सिंह व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के रोहिणी जिला के आर्ब्जवर के.एन. त्रिपाठी की मौजूदगी में AAP की 250 से ज्यादा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो गई. कांग्रेस नेता चतर सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के और भी कई कार्यकर्ता और नेता कांग्रेस पार्टी में आने के लिए हमसे सम्पर्क बनाये हुए हैं. मगर सही वक्त का इंतजार करके पार्टी उन्हें शामिल करेगी. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने उन्हें कांग्रेस में शामिल करने की स्वीकृति देकर उनका स्वागत किया. माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी का गुब्बारा फूट चुका है और उनके कार्यकर्ताओं में रोष है इसलिए वह पार्टी छोड़कर जा रहे हैं.

कांग्रेस में शामिल हुईं सीमा कौशिक ने कहा आम आदमी पार्टी में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. वह कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं. नेता भ्रष्टाचार में डूबे हैं और कार्यकर्ता मारा-मारा घूम रहा है. कार्यकर्ताओं को कुछ देने की बात आती है तो रिश्तेदार आगे आ जाते हैं. उन्होंने कहा मेरा आम आदमी पार्टी में दम घुट रहा था, इसलिए मैं आप पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रही हूं. कांग्रेस ही अकेली ऐसी पार्टी है जो गरीबों की पार्टी है, बेसहारों की पार्टी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement