AAP नेता संजय सिंह की अपील, '10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट' अभियान से जुड़ें मोदी

डेंगू और चिकनगुनिया के खिलाफ केजरीवाल सरकार के अभियान के बीच नगर निगम के आंकड़ों पर आम आदमी पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं. इसके अलावा राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री अरविंद अरविंद केजरीवाल की "10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट" मुहिम से जुड़ने की अपील भी की है.

Advertisement
राज्यसभा सांसद संजय सिंह राज्यसभा सांसद संजय सिंह

पंकज जैन / अंकित यादव

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:42 AM IST

  • PM मोदी से "10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट" मुहिम से जुड़ने की अपील की

  • आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने एमसीडी की रिपोर्ट पर उठाए सवाल

डेंगू और चिकनगुनिया के खिलाफ केजरीवाल सरकार के अभियान के बीच नगर निगम के आंकड़ों पर आम आदमी पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं. इसके अलावा राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की "10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट" मुहिम से जुड़ने की अपील भी की है.

Advertisement

संजय सिंह ने आईटीओ दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "केजरीवाल सरकार डेंगू के मच्छरों को मारना चाहती है, लेकिन बीजेपी वाले खुद डेंगू बनकर हमारे अभियान को मारना चाहते हैं. अबतक एक भी बीजेपी नेता ने 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट अभियान का साथ नहीं दिया है. बीजेपी द्वारा न बयान, न ट्वीट, न समर्थन सामने आया है."

संजय सिंह ने बीजेपी नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की याद दिलाते हुए सवाल पूछा, "जब प्रधनमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था तो अरविंद केजरीवाल ने झुग्गियों में जाकर सफाई की थी. लेकिन आज नगर निगम आंकड़ें जारी कर रही है. दिल्ली के निगम स्कूलों, निगम दफ्तरों में डेंगू का लार्वा नहीं मिला लेकिन दिल्ली सरकार के स्कूल में लार्वा मिल गया, कैसे? ये आंकड़े सवालों के घेरे में आते हैं."

Advertisement

संजय सिंह ने आगे कहा, "बीजेपी को घटिया राजनीति के लिए शर्म आनी चाहिए. जब डेंगू का मच्छर काटने आएगा तो बीजेपी, आम आदमी पार्टी या कांग्रेस नहीं देखेगा. बीजेपी डेंगू के खिलाफ अभियान में सरकार का साथ दे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली बीजेपी नेताओं को डेंगू के खिलाफ '10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट' का समर्थन करना चाहिए. सबका साथ सबका विकास नारे लगाने वाली बीजेपी को इस अभियान का साथ देना चाहिए."

संजय सिंह ने दिल्ली नगर निगम की रिपोर्ट, जिसमें दिल्ली सरकार के स्कूल और दिल्ली सरकार के दफ्तरों में लार्वा मिलने की जानकारी सामने आई है, के जवाब में आश्वासन देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार इस रिपोर्ट का संज्ञान लेगी और जिन क्षेत्रों का इस रिपोर्ट में जिक्र किया गया है, वहां पर जाकर निरीक्षण भी करेगी.

बता दें कि देश की राजधानी में हर साल सितंबर के महीने में डेंगू और चिकनगुनिया के मामले अचानक बढ़ जाते हैं. खतरनाक बीमारी से निपटने के खिलाफ केजरीवाल सरकार ने 1 सितंबर से "10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट" अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान में लोगों से अपने घर के आसपास हर रविवार सुबह 10 बजे, ठहरे हुए साफ पानी की जांच या ठहरे हुए साफ पानी को बदलने की अपील की है. डेंगू का मच्छर साफ पानी मे ही पैदा होता है.

Advertisement

दिल्ली सरकार के दफ्तरों में मिले 140 जगह डेंगू लार्वा

दिल्ली सरकार डेंगू के खिलाफ अभियान चला रही है. इस अभियान में दिल्ली के मुख्यमंत्री उनके मंत्री घर समेत तमाम नेता जमीन पर उतर कर काम करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन दूसरी ओर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने एक ऐसी लिस्ट जारी की है जिसके बाद इस पूरे अभियान पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं.

दरअसल दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली सरकार के विभागों के दफ्तरों और इमारतों की सूची दी है जिसमें उन्हें डेंगू का लार्वा मिला है. दिल्ली नगर निगम के मुताबिक उन्हें 140 ऐसी जगह मिली है जो दिल्ली सरकार के तहत आती हैं और जहां पर डेंगू की ब्रीडिंग हो रही थी.

सोमवार को जारी हुए आंकड़े बताते हैं कि बीते हफ्ते दिल्ली में मलेरिया के 48, डेंगू के 30 और चिकनगुनिया के 18 नए मामले सामने आए. इस साल दिल्ली में अब तक मलेरिया के 202, डेंगू के 122 और चिकनगुनिया के 40 मामले दर्ज हो चुके हैं. साउथ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन भूपेंद्र गुप्ता कहते हैं कि एक तरफ केजरीवाल सरकार करोड़ों रुपए विज्ञापन में खर्च कर रही है तो दूसरी ओर उनके ही विभागों में डेंगू का लार्वा मिल रहा है, इसका मतलब साफ है कि उनका अभियान केवल फोटो सेशन तक सीमित रह गया है.

Advertisement

भूपेंद्र गुप्ता आगे कहते हैं कि अगर केजरीवाल सरकार सच में चाहती है कि डेंगू में नगर निगम मदद करे तो उन्हें नगर निगम का फंड तुरंत जारी कर देना चाहिए.

लिस्ट पर यकीन करना मुश्किल- संजय सिंह

वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना है कि यह बेहद हास्यास्पद है कि एमसीडी के लोगों को दिल्ली के केजरीवाल सरकार के स्कूलों और दफ्तरों में डेंगू का लार्वा मिल जाता है लेकिन उन्हें अपने दफ्तरों में डेंगू का लार्वा नहीं मिलता है इस लिस्ट पर यकीन करना मुश्किल है.

रिपोर्ट के मुताबिक इन विभागों/इमारतों में मिला डेंगू लार्वा

दिल्ली सरकार के स्कूल- 50

सरकारी दफ्तर- 17

दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर- 13

डीटीसी डिपो- 10

पीडब्ल्यूडी दफ्तर- 7

बीएसईएस दफ्तर- 7

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement