अब योगेंद्र और प्रशांत को पार्टी से भी हटाने की तैयारी में AAP

आम आदमी पार्टी ने अब अपने बागी नेताओं की प्राथमिक सदस्यता ही खत्म करने की तैयारी कर ली है. योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने ने जो 'स्वराज संवाद' बैठक बुलाई थी, उसके बाद अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली AAP उन्हें हटाने की रणनीति पर काम कर रही है.

Advertisement
अनुशासन कमेटी भेजेगी नोटिस अनुशासन कमेटी भेजेगी नोटिस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

आम आदमी पार्टी ने अब अपने बागी नेताओं की प्राथमिक सदस्यता ही खत्म करने की तैयारी कर ली है. योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने ने जो 'स्वराज संवाद' बैठक बुलाई थी, उसके बाद अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली AAP उन्हें हटाने की रणनीति पर काम कर रही है.

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की अनुशासन समिति योगेंद्र यादव , प्रशांत भूषण, प्रोफेसर आनंद कुमार और अजीत झा को 'कारण बताओ' नोटिस भेजेगी. इन नेताओं को 48 घंटे के भीतर समिति के सामने पेश होने को कहा जाएगा. अगर वे पेश नहीं हुए तो पार्टी उन्हें बर्खास्त कर देगी.

Advertisement

AAP की नई तीन सदस्यीय अनुशासन समिति में आशीष खेतान, पंकज गुप्ता और दिनेश वाघेला हैं. जाहिर है, तीनों नेता केजरीवाल खेमे के बताए जाते हैं.

दूसरी पार्टी बनाने पर विचार क्यों?
अगर योगेंद्र-प्रशांत व अन्य बागी नेता अनुशासन समिति के सामने तय समय में पेश होते हैं तो समिति उनके खिलाफ चार्जशीट बनाएगी और जरूरत के मुताबिक गवाह भी बुलाए जाएंगे. चार्जशीट में कमेटी उनसे पूछेगी कि पार्टी का सदस्य होते हुए वह बैठक में दूसरी पार्टी बनाने पर चर्चा कैसे कर सकते हैं, क्या यह पार्टी विरोधी गतिविधि नहीं है?

याद रहे कि बुधवार को योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण और आनंद कुमार ने पार्टी के बागी नेताओं के साथ गुड़गांव में बैठक की थी. बैठक को स्वराज संवाद का नाम दिया गया था. हालांकि बैठक में योगेंद्र यादव ने नई पार्टी बनाने की बात को खारिज किया.

Advertisement

AAP पर बीजेपी की चुटकी
बीजेपी नेता जीवीएलएन राव ने आम आदमी पार्टी पर चुटकी लेते हुए कहा कि 'आप' के अंदर मची कलह कांग्रेस पार्टी के अंदर जो पहले हो चुका है, उसी का लघु रूप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement