कचरा मिटाने को झाड़ू-फावड़ा लेकर सड़कों पर उतरे AAP विधायक

आम आदमी पार्टी के कुछ विधायक और कार्यकर्ता सोमवार को सड़कों पर झाड़ू और फावड़ा लेकर निकले. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान में हिस्सेदारी का प्रदर्शन नहीं था, बल्कि बीजेपी शासित एमसीडी के विरोध का एक तरीका था.

Advertisement
AAP MLA Kapil Mishra AAP MLA Kapil Mishra

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

आम आदमी पार्टी के कुछ विधायक और कार्यकर्ता सोमवार को सड़कों पर झाड़ू और फावड़ा लेकर निकले . यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान में हिस्सेदारी का प्रदर्शन नहीं था, बल्कि बीजेपी शासित एमसीडी के विरोध का एक तरीका था.

दरअसल बीजेपी नियंत्रित दिल्ली एमसीडी के सफाई कर्मचारी वेतन न मिलने के चलते हड़ताल पर चले गए हैं. AAP ने एक बयान में कहा, ‘बीजेपी शासित नगर निगम सफाई कर्मचारियों को वेतन देने में नाकाम रही है जिसके चलते वे हड़ताल पर चले गए हैं. बीजेपी शासित नगर निगम के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण दिल्ली कचरे के ढेर में तब्दील हो गई है. पिछले कई दिनों में हालत और खराब हुई है लेकिन बीजेपी आंख बंद किए हुए है.’

Advertisement


                                   झाड़ू लगाते AAP विधायक नितिन त्यागी

करावल नगर से AAP विधायक कपिल मिश्रा, गोकुल पुरी से फतेह सिंह, घोंडा से श्रीदत्त शर्मा, सीमापुरी से राजेन्द्र गौतम, रोहतास नगर से सरिता सिंह और सीलमपुर से हाजी भूरे सोमवार को सीमापुरी क्षेत्र में जीटीबी अस्पताल के पास जमा हुए और सफाई अभियान चलाया.

मयूर विहार फेज तीन में भी पार्टी विधायकों त्रिलोकपुरी से राजू धींगन, कोंडली से मनोज कुमार और लक्ष्मीनगर के नितिन त्यागी ने सड़कों पर सफाई की.

(इनपुट: भाषा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement