डेंगू के नाम पर भी जारी है सियासत, AAP विधायक ने लगाए आरोप

व‍िल्ली में न तो डेंगू की बीमारी कम हो रही है और न इस पर राजनीति. डेंगू की हालत में प्लेटलेट 20 हजार से कम होने पर ही अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दे जाती है लेकिन AAP विधायक वंदना तो सवा दो लाख से ज्यादा होने पर भी मैक्स में भर्ती हो गई हैं.

Advertisement
AAP विधायक वंदना कुमारी ने लगाए आरोप AAP विधायक वंदना कुमारी ने लगाए आरोप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

दिल्ली में न तो डेंगू की बीमारी कम हो रही है और न इस पर राजनीति. डेंगू की हालत में प्लेटलेट 20 हजार से कम होने पर ही अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दे जाती है लेकिन AAP विधायक वंदना तो सवा दो लाख से ज्यादा होने पर भी मैक्स में भर्ती हो गई हैं.

वंदना और उनके पति का दर्द है कि नगर निगम से लेकर दिल्ली सरकार तक के अधिकारी उनकी सुनते नहीं और पुलिस में मुकदमा दर्ज़ कराने की धमकी देते हैं. दिल्ली में AAP की सरकार नगर निगम से लेकर केंद्र तक के हर स्तर पर टकराव दिखा है तो भला डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर पॉलिटिक्स कैसे नहीं होती.

Advertisement

पिछले साल के मुकाबले ज्यादा खतरा
दिल्ली में पिछले साल के मुकाबले इस साल डेंगू ज्यादा तेजी से फैल रहा है. AAP विधायक के पति सज्जन कुमार का कहना है की नगर निगम से लेकर डीडीए और दिल्ली सरकार तक के अधिकारी उनकी सुनते नहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी उन्हें पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हैं. उन्होंने कहा, 'वंदना को यह डर रहता है कि कहीं कोई अफसर पुलिस में शिकायत न कर दे और उन्हें भी जेल की हवा न खानी पड़ जाए.'

'मंत्री और संतरी में भेद नहीं' नार्थ दिल्ली नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी चैयरमैन मोहन भारद्वाज ने कहा, 'हम मंत्री और संतरी में भेद नहीं करते. उन्हें आपने आस-पास का ख्याल रखना चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement