दिल्ली में होने वाले MCD चुनावों से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक वेद प्रकाश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं. बवाना से आप विधायक वेद प्रकाश सोमवार को भाजपा में शामिल हुए. दिल्ली में नगर निगम चुनाव 23 अप्रैल को होने वाले हैं, इसे AAP के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. वेद प्रकाश ने अपनी विधायक सीट से भी इस्तीफा दे दिया है.
गौरतलब है कि एमसीडी चुनावों के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर चुके हैं. अमित शाह ने एमसीडी चुनावों में आप सरकार की पोल खोलने की तैयारी की है.
कपिल शर्मा