कांग्रेस के नक्शे कदम पर चल रही है BJP: योगन्द्र यादव

कालेधन के मामले में बीजेपी सरकार की चारों तरफ किरकिरी हो रही है. 'आप' नेता योगेन्द्र यादव ने भी बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार का व्यवहार भी यूपीए सरकार के शासन की तरह ही है.

Advertisement
योगेन्द्र यादव(फाइल फोटो) योगेन्द्र यादव(फाइल फोटो)

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 02 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

कालेधन के मामले में बीजेपी सरकार की चारों तरफ किरकिरी हो रही है. 'आप' नेता योगेन्द्र यादव ने भी बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार का व्यवहार भी यूपीए सरकार के शासन की तरह ही है.

यादव ने कहा कि बीजेपी का कांग्रेसीकरण हो रहा है. सरकार ठीक वैसे ही काम कर रही है, जैसा कांगेस कर रही थी और विदेशों में जमा कालाधन पर की जाने वाली कार्रवाई इसका एक प्रत्यक्ष प्रमाण है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी कहा करते थे कि यदि बीजेपी केंद्र में सत्ता में आती है तो वह विदेशों में जमा कालाधन भारत लाएंगे और जब घन वापस आएगा तो प्रत्येक व्यक्ति को उसमें से 15 लाख रुपये मिलेंगे. लेकिन सत्ता में आने के बाद बीजेपी सरकार ठीक वही कर रही है जो पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार कर रही थी.

Advertisement

यादव ने कहा कि मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद अब तक यह नहीं बताया कि विदेशों में कुल कितना कालाधन जमा है, कितने लोग इस कालाधन के मालिक हैं, इसे वापस लाने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाए जाएंगे और इसके साथ-साथ कालाधन वापस लाने की समय सीमा भी तय नहीं की है. उन्होंने कहा कि अपने प्रयोगों और असफलताओं से हमने सीखा है व भविष्य में ऐसी गलतियां नहीं करेंगे और पार्टी को पूरे देश में और मजबूत करने की कोशिश करेंगे.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement