चुनाव आयोग की टिप्पणी पर AAP नेता का जवाब, EVM की समीक्षा कौन करेगा?

चुनाव आयोग की टिप्पणी के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पूछा, 'पार्टी तो अपनी हार जीत की समीक्षा कर लेगी लेकिन हर बटन का वोट बीजेपी को दिलाने वाली ईवीएम और चुनाव अधिकारी की धमकियों की समीक्षा कौन करेगा?'

Advertisement
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

पांच राज्यों के चुनाव के बाद कई राजनीतिक दल ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर सवाल कर रहे हैं. हाल ही में मध्यप्रदेश के भिंड में ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ पर सवाल उठे तो 'आप' के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पहुंचकर इसकी शिकायत करने में देरी नहीं की. इस बीच शिकायत का जवाब देते हुए चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को मंथन करने की नसीहत तो दे दी लेकिन इन तमाम बातों को नजरअंदाज करते हुए अब मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर कई साल पूछे हैं.

Advertisement

एक के बाद एक ट्वीट करते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पूछा, 'पार्टी तो अपनी हार जीत की समीक्षा कर लेगी लेकिन हर बटन का वोट बीजेपी को दिलाने वाली ईवीएम और चुनाव अधिकारी की धमकियों की समीक्षा कौन करेगा?'

सिसोदिया ने उस मुद्दे को भी उठाया जहां मध्यप्रदेश की चुनाव अधिकारी वीडियो में पत्रकारों को थाने में बिठाने वाली धमकी देती नजर आ रही थी. सवालों की बौछार करते हुए सिसोदिया ने पूछा, 'ये सख्ती है या लीपा पोती? मशीन में गड़बड़ी की जांच कौन करेगा? चुनाव अधिकारी की थाने में बिठाने वाली धमकी की जांच कौन करेगा?'

ईवीएम का विवाद बढ़ा तो भिंड के डीएम और एसपी को हटा दिया गया. इस फैसले पर भी मनीष सिसोदिया ने सवाल खड़े किए और पूछा कि 'वैसे क्या कोई ये बताएगा कि भिंड के डीएम-एसपी की गलती क्या थी? ईवीएम का सच छिपाने के लिए पत्रकारों को हड़काने पर तो सीईओ को हटाना चाहिए था.'

Advertisement

बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद से ही आम आदमी पार्टी ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रही है. 'आप' नेता बाकायदा चुनाव आयोग से मुलाकात कर पेपर बैलेट पर चुनाव कराने की मांग भी कर चुके हैं. हालांकि विरोधी सवाल भी उठा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी आने वाले चुनाव में हार के डर की वजह से इतना हंगामा कर रही है.

AAP को EC का सख्त जवाब- EVM पर आरोप लगाने की जगह नतीजों पर गौर करें


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement