आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता कुमार विश्वास ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करके एक कार्यकर्ता की शिकायत पर दिल्ली महिला आयोग द्वारा उन्हें जारी समन पर रोक लगाने का अनुरोध किया.
इस कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि वह उनके अवैध संबंधों के बारे में ‘अफवाहों’ को खारिज नहीं कर रहे हैं. हाईकोर्ट में दायर याचिका में अनुरोध किया गया कि महिला को सार्वजनिक बयान देने से रोका जाए. याचिका में इस तरह के समन जारी करने के आयोग के अधिकार पर सवाल किया गया.
कुमार विश्वास ने आरोप लगाया कि आयोग की अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह उनके खिलाफ सियासी दुश्मनी से कदम उठा रही हैं.
गौरतलब है कि आयोग ने पहले चार मई को कुमार विश्वास, उनकी पत्नी और दो अन्य से उसके सामने हाजिर होने के लिए कहा था. आयोग ने इसके बाद छह मई को फिर से समन जारी किया.
महिला की शिकायत पर कदम उठाते हुए आयोग ने कहा था कि कार्यकर्ता ने पार्टी के लिए अमेठी में एक साल तक काम किया था और अब यह उनके सम्मान व गरिमा का मामला है, इसलिए कुमार विश्वास को सामने आकर सफाई देनी चाहिए.
aajtak.in