जेटली ने AAP को बताया अलोकतांत्रिक, कहा- दिल्ली के लोग निराश

अरुण जेटली ने दिल्ली की मौजूदा स्थिति को बीजेपी के लिए अपना खोया जनाधार वापस पाने का बेहतरीन अवसर बताया. बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक के उद्घाटन सत्र में जेटली ने कहा कि 'अरविंद केजरीवाल सरकार की गतिविधियां बताती हैं कि यह लोकतंत्र विरोधी पार्टी है.

Advertisement
अरुण जेटली ने साधा आम आदमी पार्टी पर निशाना अरुण जेटली ने साधा आम आदमी पार्टी पर निशाना

प्रियंका झा

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सत्तारुढ़ आप सरकार की गतिविधियां लोकतंत्र विरोधी हैं.

अरुण जेटली ने दिल्ली की मौजूदा स्थिति को बीजेपी के लिए अपना खोया जनाधार वापस पाने का बेहतरीन अवसर बताया. बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक के उद्घाटन सत्र में जेटली ने कहा कि 'अरविंद केजरीवाल सरकार की गतिविधियां बताती हैं कि यह लोकतंत्र विरोधी पार्टी है. हम दिल्ली में कुछ प्रतिशत वोट कहीं और चले जाने की वजह से हार गए थे, लेकिन अब बीजेपी इसे वापस पा सकती है.'

Advertisement

जेटली ने केजरीवाल सरकार के काम करने के दावों पर भी सवाल उठाए और कहा कि लोग व्यवस्था से निराश हैं. अरुण जेटली ने कहा कि 'दिल्ली ने भारी जनादेश दिया, लेकिन आज लोग विकास को लेकर सवाल कर रहे हैं.' लोग देख रहे हैं कि केजरीवाल सही तरीके से काम का अंजाम नहीं दे रहे हैं. जेटली ने कहा कि कांग्रेस की कोई गिनती ही नहीं है. बीजेपी के लिए अपने राजनीतिक मुकाम को दोबारा पाने का एक अच्छा मौका है. लोग दिल्ली की सरकार से हैं. यह लोगों का ध्यान खींचने का माकूल समय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement