विवाद के चलते पंजाब में आमिर खान की सुरक्षा बढ़ाई गई

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान फिलहाल पंजाब के लुधियाना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी आगामी फिल्म 'दंगल' की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं आमिर खान के भारत छोड़ने वाले विवादास्पद बयान के बाद पंजाब में उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

पूजा बजाज / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान फिलहाल पंजाब के लुधियाना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी आगामी फिल्म 'दंगल' की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं आमिर खान के भारत छोड़ने वाले विवादास्पद बयान के बाद पंजाब में उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

आमिर खान बुधवार को मीडिया को नजरअंदाज करते हुए एसयूवी में शूटिंग के लिए पहुंचे. आमिर और उनकी टीम पिछले कुछ सप्ताह से जहां ठहरी हुई थी, शिवसेना ने उसी 5-सितारा होटल के बाहर प्रदर्शन करने की कोशिश की, प्रदर्शनकारियों ने आमिर के पोस्टर जलाए, जिससे यातायात बाधित हो गया. वहीं पंजाब पुलिस ने एक्टर के होटल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. इसके अलावा चंढीगढ़ से 125 किलोमीटर दूर लुधियाना जिले में शूटिंग के स्थान पर कड़ी सुरक्षा कर दी गई है.

Advertisement

आमिर मंगलवार को पहलवान की जिंदगी पर आधारित फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे. पुलिस के लुधियाना सहायक आयुक्त (एसीपी) रूपिंदर कौर ने कहा कि आमिर के आसपास, उनके होटल और शूटिंग सेट पर सुरक्षा बढ़ी दी गई है.

इसके अलावा आमिर खान की फिल्म यूनिट द्वारा उनके आसपास निजी सुरक्षा का बंदोबस्त भी किया जा रहा है.

लुधियाना में फिल्म की शूटिंग कुछ और दिन जारी रहेगी.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement