Poster: अब तमिल और तेलुगु में भी 'दंगल' करेंगे आमिर खान

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' के नए पोस्टर आ गए हैं. डिज्नी इंडिया के बैनर तले फिल्म 23 दिसम्बर 2016 के दिन रिलीज होगी.

Advertisement
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' का पोस्टर आमिर खान की फिल्म 'दंगल' का पोस्टर

आर जे आलोक

  • मुंबई,
  • 22 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

मिस्टर परफेक्निस्ट आमिर खान की फिल्म 'दंगल' के हिंदी के बाद तमिल और तेलुगु भाषा में भी पोस्टर आ चुके हैं. ये पोस्टर पहले वाले पोस्टर की ही तरह हैं, बस फिल्म का नाम और टैग लाइन तमिल और तेलुगु में लिखे हुए नजर आते हैं.

हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में फिल्म को रिलीज करने के पीछे का कारण साउथ की ऑडियंस तक पहुंचना बताया जा रहा है. आमिर की फिल्मों को तमिल और तेलुगु में अक्सर रीमेक करने की बात की जाती है लेकिन इस बार तो फिल्म को इन भाषाओं में डब करके निर्धारित डेट पर ही रिलीज किया जाएगा.

Advertisement

फिल्म 'दंगल' की कहानी एक हरियाणवी पहलवान की कहानी के साथ-साथ एक पिता और दो बेटियों के रिश्ते की कहानी है. आमिर फिल्म में वीमेन रेसलर गीता फोगट और बबिता कुमारी फोगट के पिता रेसलर महावीर फोगट के किरदार में नजर आएंगे. उनकी पत्नी के रूप में मशहूर अभिनेत्री साक्षी तंवर दिखाई देंगी. डिज्नी इंडिया के बैनर तले फिल्म 23 दिसम्बर 2016 के दिन रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement