आमिर खान की बेटी इरा खान किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने वर्कआउट सेशन का एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में इरा एक रॉड से लटकते हुए वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. साथ ही एक लाठी जो कि उनके वर्कआउट में बैरियर का काम कर रहा है, उसे पैरों से बार-बार क्रॉस कर रही हैं. इसी बीच वे नीचे जमीन पर भी गिर गई. इरा ने वीडियो शेयर कर लिखा है- उप्स मैं ठीक हूं. इरा का यह वर्कआउट सेशन मजेदार है.
कुछ समय पहले इरा की ग्लैमरस फोटोज ने लोगों का अटेंशन अपनी ओर खींचा था. दरअसल, इन तस्वीरों में इरा का लुक एकदम अलग था. स्मजी आई-मेकअप और कलर्ड हेयर वाला उनका लुक लोगों के लिए बहुत ही डिफरेंट था. हालांकि ये सारे फोटोज, इरा ने किसी फोटोशूट के लिए कराई थी.
खबरें यह भी थी कि इरा जल्द ही डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाली हैं. रिपोर्ट की मानें तो इरा थिएटर प्रोडक्शन से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रही हैं. उनके प्ले का नाम Euripides Medea है जो कि किसी ग्रीक ट्रेजडी पर आधारित है. इस प्ले को देश के कुछ चुनिंदा शहरों में दिखाया जाएगा. इस प्ले का प्रीमियर इसी साल दिसंबर में रखा गया है. हाल ही में इरा ने उनके इस प्ले में हेजल कीच के लीड रोल में होने की अनाउंसमेंट भी की थी.
आमिर खान ने भी बेटी इरा के इस इंटरेस्ट के बारे में कहा था कि इरा फिल्म इंडस्ट्री में आने की इच्छुक हैं लेकिन उन्हें फिल्म मेकिंग से लगाव है.
aajtak.in