मोदी से AAP का सवाल, महज 10 साल में इतने अमीर कैसे हो गए अदानी?

दिल्‍ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी ने अब बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. 'आप' ने मोदी और अदानी ग्रुप के बीच रिश्‍ते को लेकर सवाल खड़े किए हैं. 'आप' नेता योगेंद्र यादव ने ट्वीट का पूछा, 'मोदी और अदानी ग्रुप के बीच क्‍या रिश्‍ता है? महज 10 साल में अदानी सुपर रिच कैसे हो गए?'

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2014,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST

दिल्‍ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी ने अब बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. 'आप' ने मोदी और अदानी ग्रुप के बीच रिश्‍ते को लेकर सवाल खड़े किए हैं. 'आप' नेता योगेंद्र यादव ने ट्वीट का पूछा, 'मोदी और अदानी ग्रुप के बीच क्‍या रिश्‍ता है? महज 10 साल में अदानी सुपर रिच कैसे हो गए?'

Advertisement

गैस की कीमतों को लेकर कांग्रेस पर लगे आरोपों पर योगेंद्र यादव ने कहा कि मोदी और बीजेपी इस मसले पर चुप क्‍यों हैं और मीडिया भी उनसे सवाल क्‍यों नहीं करता? गौरतलब है कि 'आप' नेता और दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र सरकार के दो मंत्रियों और उद्योगपति मुकेश अंबानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए.

योगेंद्र यादव ने मोदी के चुनाव प्रचार को लेकर भी सवाल उठाए. उन्‍होंने कहा कि 'नमो' के चुनाव प्रचार का पैसा कहां से आता है? क्‍या बीजेपी को इस फंडिंग को लेकर पारदर्शिता नहीं बरतनी चाहिए? यादव ने कहा कि गुजरात में किसानों की खुदकुशी, नौनिहालों की मौत और स्‍कूलों की क्‍वालिटी को लेकर मोदी सरकार का रिकॉर्ड कैसा रहा है?

'आप' नेता ने पूछा, 'दोषी करार दिए जाने के बाद भी बाबूलाल बोखारिया मोदी की कैबिनेट में क्‍यों बने हुए हैं? क्‍या हम इस पर यकीन कर सकते हैं कि मोदी राजनीति का अपराधीकरण खत्‍म कर पाएंगे? योगेंद्र यादव ने मोदी से इन सवालों के जवाब मांगे हैं.

Advertisement

'आप' की संसदीय समिति के सदस्‍य संजय सिंह ने भी गुजरात के सीएम पर हमला बोला. उन्‍होंने कहा, 'मोदी की इमेज झूठ की बुनियाद पर टिकी है और कोई भी उनसे सवाल नहीं करता. गुजरात सरकार केंद्र से 1.45 लाख करोड़ रुपये लेती है. राज्‍य सरकार के बजट में शिक्षा के लिए आवंटित होने वाली राशि देश भर में 18वें नंबर पर है. राज्‍य सरकार ने कॉरपोरेट घरानों को खूब फायदा पहुंचाया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement