AAP के उम्‍मीदवार संतोष कोली की मौत, केजरीवाल ने लगाया था जानलेवा हमले का आरोप

आम आदमी पार्टी की सीमापुरी विधानसभा सीट से दावेदार संतोष कोली की एक महीने बाद अस्पताल में मौत हो गई. करीब एक महीने पहले उनको एक कार ने टक्कर मारी थी, जिसमें वो गंभीर रुप से घायल हो गयी थीं. पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आरोप था कि यह एक हादसा नहीं बल्कि हमला था.

Advertisement
संतोष कोली संतोष कोली

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 07 अगस्त 2013,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

आम आदमी पार्टी की सीमापुरी विधानसभा सीट से दावेदार संतोष कोली की एक महीने बाद अस्पताल में मौत हो गई. करीब एक महीने पहले उनको एक कार ने टक्कर मारी थी, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गयी थीं. पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आरोप था कि यह एक हादसा नहीं बल्कि हमला था.

उल्‍लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी की उम्‍मीदवार संतोष कोली 30 जून की शाम एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं थी. अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि उनकी कोर कमेटी की एक नेता संतोष कोली पर जानलेवा हमला किया गया. 30 जून को कोली एक कार्यकर्ता के साथ बाइक से दिल्ली जा रही थीं. तभी गाजियाबाद के कौशांबी मेट्रो स्टेशन के पास उनकी बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी और फरार हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement