'गांधी' के गेटअप में राजघाट पर व्‍यापारी, 2019 में सीलिंग खत्‍म कराने का संकल्प

आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग के दिल्ली प्रदेश संयोजक और नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रभारी बृजेश गोयल ने बताया कि साल के पहले ही दिन सभी व्यापारियों ने यह तय किया कि आज से ही सीलिंग मुक्त अभियान की शुरुआत की जाए.

Advertisement
सलीम नाम का व्यापारी 'बापू' बनकर राजघाट पहुंचा (Photo:aajtak) सलीम नाम का व्यापारी 'बापू' बनकर राजघाट पहुंचा (Photo:aajtak)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

वर्ष 2019 के पहले ही दिन दिल्ली के व्यापारी सीलिंग से बचाव के लिए सड़कों पर उतर आए हैं. नए साल की शुरुआत में आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग और सीलिंग से परेशान दिल्ली के व्यापारियों ने राजघाट पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया. व्यापारियों ने 2019 में दिल्ली को सीलिंगसे राहत दिलाने का संकल्प लिया है.

इस दौरान सलीम नाम के एक व्यापारी 'बापू' बनकर राजघाट पहुंचे. व्यापारियों ने 'बापू' के साथ राजघाट पर 'रघुपति राघव राजा राम' भजन भी गाया और केंद्र सरकार को सद्बुद्धि देने की अपील की.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग के दिल्ली प्रदेश संयोजक और नई दिल्ली लोकसभा सीट से 'आप' के प्रभारी बृजेश गोयल ने बताया कि वर्ष 2018 की बात करें तो व्यापारिक दृष्टिकोण से वह साल अच्छा नहीं रहा. उन्होंने कहा कि पहले नोटबंदी और जीएसटी की मार और फिर बीते साल में सीलिंगने व्यापारियों पर जो कहर ढहाया, वह बेहद ही ज्यादा कष्टपूर्ण रहा. यही कारण है कि नए साल के पहले ही दिन हम सभी व्यापारियों ने यह तय किया कि आज से ही सीलिंग मुक्त अभियान की शुरूआत की जाए.

2018 में सील की गई दुकानें 2019 में डीसील हों

प्रार्थना सभा में ज्यादातर उन इलाकों से लोग शामिल हुए जहां साल 2018 में दुकानें सील की गई थीं. राजघाट पर अमर कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, रैगरपुरा, बीडनपुरा, मानसरोवर, नारायणा, करोल बाग, पटेल नगर के व्यपारियों ने हिस्सा लिया. सीलिंग की मार झेल रहे व्यापारियों नेकेंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि वह 2018 में सील की गई दुकानें 2019 में तुरंत डीसील हों और सीलिंग रूपी दैत्य पर रोक लगाएं.

Advertisement

सीलिंग के मुद्दे को तेज़ी से उठाएंगे

लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने सीलिंग के मुद्दे को तेज़ी से उठाना शुरू कर दिया है. पार्टी ने केंद्र सरकार से सीलिंग रोकने के लिए बिल या अध्यादेश लाने की मांग करते रहे हैं. हाल ही में दिल्ली में सीलिंग को शुरू हुए एक साल पूरा होने पर आम आदमी पार्टी कीट्रेड विंग और व्यापारियों ने 'सीलिंग की फीलिंग' अभियान की शुरुआत की थी जिसके तहत ट्रेड विंग अपने साथ पीड़ित व्यापारियों को लेकर बीजेपी के सभी 7 सांसदों के घर जाकर सीलिंग से राहत दिलाने की मांग करते नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement