पंजाब विधानसभा चुनाव में विरोधी राजनीतिक दलों को टक्कर देने के लिए आम आदमी पार्टी ने राजौरी गार्डन से विधायक जरनैल सिंह को बड़ी जिम्मेदारी दी है. पार्टी ने जरनैल सिंह को पंजाब का सह-प्रभारी और प्रवक्ता बनाया है.
विधायक जरनैल सिंह दिल्ली सरकार में संसदीय सचिव हैं. वह चर्चा में तब आए थे, जब उन्होंने सिख दंगों में पीड़ित परिवारों को इंसाफ नहीं मिलने से नाराज होकर पत्रकार रहते हुए तत्कालीन गृह मंत्री पी. चिदंबरम पर जूता उछाला था. इसके बाद जरनैल सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और विधानसभा चुनाव में जीत हासिल.
इसलिए मिली नई जिम्मेदारी
सिखों से जुड़े मसलों को वह काफी प्रभावशाली तरह से उठाते रहे हैं. यही वजह है कि 'आप' नेताओं ने उन्हें पंजाब में नई जिम्मेदारी दी है. यहां सवाल नरेश यादव की भूमिका को लेकर भी खड़ा होता है, क्योंकि इससे पहले पार्टी ने उन्हें पंजाब के सह-प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया था, लेकिन फिर वह धार्मिक भावना भड़काने के मामले में फंसे गए. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, नरेश यादव की जिम्मेदारी फिलहाल बरकरार रहेगी.
अंजलि कर्मकार