पंजाब में AAP के सह-प्रभारी और प्रवक्ता बने जरनैल सिंह

पंजाब विधानसभा चुनाव में विरोधी राजनीतिक दलों को टक्कर देने के लिए आम आदमी पार्टी ने राजौरी गार्डन से विधायक जरनैल सिंह को बड़ी जिम्मेदारी दी है. पार्टी ने जरनैल सिंह को पंजाब का सह-प्रभारी और प्रवक्ता बनाया है.

Advertisement
जरनैल सिंह जरनैल सिंह

अंजलि कर्मकार

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:01 AM IST

पंजाब विधानसभा चुनाव में विरोधी राजनीतिक दलों को टक्कर देने के लिए आम आदमी पार्टी ने राजौरी गार्डन से विधायक जरनैल सिंह को बड़ी जिम्मेदारी दी है. पार्टी ने जरनैल सिंह को पंजाब का सह-प्रभारी और प्रवक्ता बनाया है.

विधायक जरनैल सिंह दिल्ली सरकार में संसदीय सचिव हैं. वह चर्चा में तब आए थे, जब उन्होंने सिख दंगों में पीड़ित परिवारों को इंसाफ नहीं मिलने से नाराज होकर पत्रकार रहते हुए तत्कालीन गृह मंत्री पी. चिदंबरम पर जूता उछाला था. इसके बाद जरनैल सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और विधानसभा चुनाव में जीत हासिल.

Advertisement

इसलिए मिली नई जिम्मेदारी
सिखों से जुड़े मसलों को वह काफी प्रभावशाली तरह से उठाते रहे हैं. यही वजह है कि 'आप' नेताओं ने उन्हें पंजाब में नई जिम्मेदारी दी है. यहां सवाल नरेश यादव की भूमिका को लेकर भी खड़ा होता है, क्योंकि इससे पहले पार्टी ने उन्हें पंजाब के सह-प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया था, लेकिन फिर वह धार्मिक भावना भड़काने के मामले में फंसे गए. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, नरेश यादव की जिम्मेदारी फिलहाल बरकरार रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement