साल 2014 के सभी 52 हफ्तों में 'आजतक' रहा नंबर-1

साल 2014 'आजतक' के नाम रहा. साल के सभी 52 हफ्तों में 'आजतक' देश का नंबर वन हिन्दी न्यूज चैनल रहा. टेलिविजन ऑडिएंस मेजरमेंट की 12 हिन्दी न्यूज चैनलों की रैंकिंग में 'आजतक' सबसे ऊपर है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

साल 2014 'आजतक' के नाम रहा. साल के सभी 52 हफ्तों में 'आजतक' देश का नंबर वन हिन्दी न्यूज चैनल बना रहा. टेलीविजन ऑडिएंस मेजरमेंट की 12 हिन्दी न्यूज चैनलों की रैंकिंग में 'आजतक' सबसे ऊपर है.

हिन्दी स्पीकिंग मार्केट पर 18.2% कब्जा
दमदार कंटेंट और फास्ट न्यूज डिलीवरी के बूते 'आजतक' 18.2 फीसदी दर्शकों की पसंद के साथ पहले स्थान पर रहा. दूसरे नंबर पर 'एबीपी' और तीसरे पर 'इंडिया टीवी' रहा. 'एबीपी' और 'इंडिया टीवी' में फासला बस 0.5 फीसदी का रहा. लेकिन आजतक और एबीपी में 3.9 फीसदी का फर्क नजर आया.

Advertisement

हिन्दी भाषी बाजार में की गई टैम की रेटिंग में 'जी न्यूज' चौथे और 'एनडीटीवी' पांचवे स्थान पर रहा.

लगातार 86 हफ्तों से सर्वश्रेष्ठ
पिछले साल के सभी हफ्ते और साल 2013 की रेटिंग को जोड़ दें तो 'आजतक' 86 हफ्तों से लगातार शीर्ष स्थान पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement