आजतक IMPACT: अब दिल्ली के स्कूल में पढ़ सकेगी पाक से आई हिंदू लड़की, सिसोदिया ने दिए एडमिशन का आदेश

डिप्टी सीएम से मुलाकात के बाद यह तय हो गया कि कागजी कार्यवाही के बाद जल्द ही मधु दिल्ली में पढ़ाई का पहला पन्ना पलट सकेगी.

Advertisement
मधु के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मधु के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

अनिल कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

पाकिस्तान से भारत आई हिंदू लड़की मधु का अब पढ़ लिख कर कुछ बनने का सपना पूरा हो सकेगा. दो साल से दिल्ली में रह रही मधु को स्कूल में दाखिला नहीं मिल पा रहा था. 'आज तक' ने मधु की व्यथा को हाईलाइट किया तो उसकी दिक्कत दूर होने में अधिक देर नहीं लगी. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मधु को संजय कॉलोनी, भाटी माइन्स के सरकारी स्कूल में दाखिला देने का आदेश दिया है. सुषमा स्वराज ने इसके लिए मनीष सिसोदिया को ट्वीट कर धन्यवाद दिया.

Advertisement

सिसोदिया ने मानवीय आधार पर मधु को दाखिला देने के लिए कहा है क्योंकि उसके पास ट्रांसफर सर्टिफिकेट या बर्थ सर्टिफिकेट नहीं है. सिसोदिया ने स्कूल को भेजी चिट्ठी में कहा है,  'वो पढ़ना चाहती है और मानवीय आधार पर मेरा मानना है कि हमें एक कदम आगे जाकर उसकी स्कूल में पढ़ाई की इच्छा को पूरा करना चाहिए.'  सिसोदिया ने स्कूल  को मधु के लिए दाखिले के नियम-कानून में लचीला रवैया अपनाने के लिए कहा है. सिसोदिया ने साथ ही मधु को आवश्यक किताबें, यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने के साथ और जो सुविधाएं भी हो सकती हैं, उपलब्ध कराने के लिए कहा है. 



सिसोदिया ने मधु के मामले को सामने लाने के लिए 'आज तक' का धन्यवाद करते हुए कहा, 'मधु जहां रहती है, वहां के और बच्चे भी स्कूल में दाखिला लेना चाहते हैं, पढ़ना चाहते हैं वो स्कूल में जाएं, दिक्कत हो तो मेरे पास आएं. सबको पढ़ाने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है.'

'बेटी तुम्हारे एडमिशन की जिम्मेदारी हमारी'
गौरतलब है कि शुक्रवार को सबसे पहले 'आज तक' ने मधु की खबर दिखाई. पाकिस्तान से आई मधु ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर अपनी परेशानी बयान की. खबर दिखाए जाने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को मधु से मुलाकात की और कहा, 'बेटी अब तुम्हारे एडमिशन की जिम्मेदारी हमारी है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement