आदित्य बोले- लॉकडाउन के लिए प्लानिंग जरूरी, 4 घंटे के नोटिस पीरियड पर करना गलत

आदित्य ठाकरे ने कोरोना संकट पर कहा कि अगर हम टेस्टिंग करते हैं तो नंबर अपने आप ही बढ़ेंगे, लेकिन उसमें घबराना नहीं है क्योंकि हमें वायरस को पकड़ना है. अब हमारा फोकस इस पर है कि जो भी टेस्ट हो उसका रिजल्ट 24 घंटे के अंदर आना चाहिए.

Advertisement
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

  • कोरोना संकट के बीच आदित्य का बीजेपी पर पलटवार
  • संकट के वक्त में राजनीति कर रही बीजेपी: आदित्य

कोरोना वायरस के संकट काल में महाराष्ट्र में सबसे अधिक चुनौती सामने आई है. इस बीच राजनीति भी अपने चरम पर चल रही है. बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था. अब आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी दुनिया की ऐसी इकलौती पार्टी है जो संकट के वक्त में राजनीति करने में लगी है. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन या अनलॉक किसी प्लानिंग के तहत ही होना चाहिए.

Advertisement

इंडिया टुडे से खास बातचीत में आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमारी सरकार आक्रामकता से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, मुख्यमंत्री के साथ मिलकर हर मंत्री अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहा है.

आदित्य बोले कि सोशल मीडिया और मीडिया में राजनीतिक लड़ाई दिख रही है, लेकिन हम इस चक्कर में नहीं पड़े हैं और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को जारी रखा है.

कोरोना संकट पर आदित्य बोले- वायरस का पीछा करना जरूरी, एक्सीडेंटल CM नहीं हैं उद्धव

बीजेपी और देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए आदित्य ने कहा कि दुनिया में भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जो कोरोना के संकट में भी राजनीति में लगी हुई है.

लॉकडाउन और फिर अनलॉक को लेकर आदित्य ने एक बार फिर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हमने इसकी काफी पहले तैयारी शुरू की थी. जब हम सरकार में आए तो हमारा लक्ष्य राज्य में विकास करने का था, लेकिन इस बीच कोरोना संकट आ गया. लॉकडाउन को चार घंटे के नोटिस पर नहीं किया जा सकता, लॉकडाउन को प्लान करना जरूरी है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

वहीं, अनलॉक 1 पर शिवसेना नेता बोले कि जिंदगी और काम को लेकर संतुलन बनाना जरूरी है, लेकिन लॉकडाउन को खोलने में काफी ध्यान रखना पड़ेगा. क्योंकि किसी को पता नहीं है कि खुलने के बाद किस तरह का रिएक्शन होगा, लेकिन खोलने से ज्यादा जरूरी लोगों की जान बचाना है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच लागू हुए लॉकडाउन पर कई पार्टियों ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस लॉकडाउन को पूरी तरह से फेल ही बताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement